NEET Result 2022 Live Updates : neet.nta.nic.in पर जारी हुआ नीट रिजल्ट, देखें टॉपर लिस्ट और कटऑफ
NEET UG 2022 Result : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट रिजल्ट जारी कर दिया है। नतीजे, स्कोर व रैंक neet.nta.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं। राजस्थान की तनिष्का ने ऑल इंडिया टॉप किया है।

NEET UG 2022 Result live updates : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपने नतीजे, स्कोर व रैंक neet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस साल नीट यूजी परीक्षा में कुल 18,72,343 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 17,64,571 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें कुल 9,93,069 छात्र पास हुए हैं। इस साल नीट यूजी परीक्षा में कुल 18,72,343 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 17,64,571 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें कुल 9,93,069 छात्र पास हुए हैं। राजस्थान की तनिष्का ने टॉप किया है। तनिष्का ने 720 में से 715 मार्क्स हासिल किए हैं।
नीट यूजी टॉपर्स की लिस्ट इस प्रकार है
रैंक 1 - राजस्थान से तनिष्का
रैंक 2 - दिल्ली से वत्स आशीष बत्रा
रैंक 3- कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गंगुले
रैंक 4- रुचा पावाशे - कर्नाटक
रैंक 5- एराबेली सिद्धार्थ राव - तेलंगाना
- पहली चार रैंक हासिल करने वाले सभी स्टूडेंट्स के 99.99 परसेंटाइल (715 मार्क्स) हैं। इनके बीच रैंक का निर्धारण टाइ ब्रेकिंग फॉर्मूले से हुआ।
- परीक्षा पास करने वाले 9,93,069 स्टूडेंट्स में से 2,82,184 अनारक्षित वर्ग के हैं। 447753 ओबीसी, 131767 एससी, 47295 एसटी और 84070 EWS कैटेगरी के हैं। 2,717 उम्मीदवार दिव्यांग वर्ग से हैं।
- क्वालिफाइंग मार्क्स में आई कमी
इस वर्ष क्वालिफाइंग मार्क्स में कमी आई है। पिछले वर्ष अनारक्षित वर्ग के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स की रेंज 720 - 138 मार्क्स थी जो इस वर्ष घटकर 715-117 हो गई है। इसी तरह अन्य वर्गों के क्वालिफाइंग मार्क्स रेंज में भी कमी आई है।
NEET UG 2022 Cut off Category Wise : यहां देखें नीट कटऑफ
कैटेगरी कटऑफ परसेंटाइल कटऑफ स्कोर
अनारक्षित/EWS 50th परसेंटाइल 715-117
ओबीसी 40th परसेंटाइल 116-93
एससी 40th परसेंटाइल 116-93
एसटी 40th परसेंटाइल 116-93
NEET State Wise Topper : नीट में किस राज्य से किसने किया टॉप
राज्य छात्र का नाम मार्क्स
राजस्थान तनिष्का 715
दिल्ली एनसीटी वत्स आशीष बत्रा 715
कर्नाटक ऋषिकेश नागबूषण गांगुली, रुचा पवाशी 715
तेलंगाना एराबेली सिद्धार्थ राव 711
महाराष्ट्र ऋषि विनय बालसे 710
पंजाब- अर्पित नारंग 710
गुजरात जील विपुल व्यास 710
जम्मू कश्मीर हाजिक परवीज 710
पश्चिम बंगाल सायंतनी चटर्जी 710
आध्र प्रदेश मट्टा दुर्गा साई कीर्ति तेजा 710
गोवा अनुष्का आनंद कुलकर्णी 705
मध्यप्रदेश सानिका अग्रवाल 705
तमिलनाडु त्रिदेव विनायक 705
उत्तर प्रदेश एहसान अग्रवाल 705
हरियाणा निशा 705
ओडिशा प्रिया सौम्यदत्त नायक 705
छत्तीसगढ़ ओम प्रभु 701
केरल नंदिता पी 701
NEET State Wise Topper : नीट में किस राज्य से किसने किया टॉप
राज्य छात्र का नाम मार्क्स
राजस्थान तनिष्का 715
दिल्ली एनसीटी वत्स आशीष बत्रा 715
कर्नाटक ऋषिकेश नागबूषण गांगुली, रुचा पवाशी 715
तेलंगाना एराबेली सिद्धार्थ राव 711
महाराष्ट्र ऋषि विनय बालसे 710
पंजाब- अर्पित नारंग 710
गुजरात जील विपुल व्यास 710
जम्मू कश्मीर हाजिक परवीज 710
पश्चिम बंगाल सायंतनी चटर्जी 710
आंध्र प्रदेश मट्टा दुर्गा साई कीर्ति तेजा 710
गोवा अनुष्का आनंद कुलकर्णी 705
मध्यप्रदेश सानिका अग्रवाल 705
तमिलनाडु त्रिदेव विनायक 705
उत्तर प्रदेश एहसान अग्रवाल 705
हरियाणा निशा 705
ओडिशा प्रिया सौम्यदत्त नायक 705
छत्तीसगढ़ ओम प्रभु 701
केरल नंदिता पी 701
बिहार अंकित कुमार 700
उत्तराखंड रिया 700
झारखंड आयुष कुमार झा 695
असम सुब्रत कुमार गोस्वामी 695
हिमाचल प्रदेश आदित्य राज शर्मा 687
त्रिपुरा प्रतिब रॉय 685
अंडमान निकोबार मयंग गुल्ला 680
पुडुचेरी गुरुदेवनाथन के 675
मणिपुर ऐबम जीतकुमार सिंह 663
सिक्किम स्वस्तिका रिजाल- 653
दादर नागर हवेली वंदना कुशवाहा 651
मेघालय गौतम कुमार 645
नगालैंड रंजीत कुमार 636
लद्दाख नवाज अली 631
अरुणाचल प्रदेश पल्लवी चौहान 600
लक्षद्वीप शाहिला हैरा बीएम 592
मिजोरम फरजीना यास्मिन लस्कर 573
दमन दीव परमान मानव 452
नीट कटऑफ
कैटेगरी कटऑफ परसेंटाइल कटऑफ स्कोर
अनारक्षित/EWS 50th परसेंटाइल 715-117
ओबीसी 40th परसेंटाइल 116-93
एससी 40th परसेंटाइल 116-93
एसटी 40th परसेंटाइल 116-93
मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित नीट यूजी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की पहले ही जारी हो चुकी है। छात्रों की ओर से ऑब्जेक्शन दर्ज करा दिए गए हैं। अब रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर-की भी जारी की जाएगी।
इस साल कुल 18,72,329 परीक्षार्थियों ने नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 10.64 लाख छात्राएं थीं। देश में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए पहली बार 18 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। 2021 की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या में 2.5 लाख की वृद्धि हुई थी। नीट-स्नातक परीक्षा देश के बाहर 14 शहरों सहित कुल 497 शहरों में 3,570 केंद्रों पर 17 जुलाई को आयोजित की गई थी।
NEET UG 2022 Result live updates : यहां पढ़ें नीट परीक्षा का लाइव अपडेट
11:30 PM - नीट रिजल्ट जारी।
10:30 PM- NEET Result : बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं उम्मीदवार
7 सितंबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट यूजी का परिणाम जारी करने जा रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उम्मीदवार बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
10:00 PM- NEET Result : नीट के नतीजे आज किसी भी समय जारी किए जा सकते हैं
देश के तमाम सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 91927 सीटें हैं। इनमें से 48012 सीटें सरकारी ( Government MBBS Seats ) और 43915 प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों ( Private MBBS Seats ) में हैं। नीट के नतीजे आज किसी भी समय जारी किए जा सकते हैं।
09:30 PM- NEET Result : NTA ने टाई-ब्रेकिंग के रूप में आयु को हटाया
इस वर्ष से, NTA ने टाई-ब्रेकिंग के रूप में आयु को हटा दिया। इसका मतलब है कि अगर दो छात्रों के बीच टाई होती है, तो एनटीए जीव विज्ञान में प्राप्त अंकों के आधार पर इसे सुलझाएगा। यदि यह बनी रहती है, तो रसायन विज्ञान में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र को वरीयता दी जाती है और उसके बाद कम गलत उत्तरों वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाती है।
09:00 PM- NEET Result : रिजल्ट का इंतजार
रिजल्ट कितने बजे ( NEET Result Time ) जारी होगा, इसकी पुष्टि नहीं की गई है। नीट यूजी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की पहले ही जारी हो चुकी है। छात्रों की ओर से ऑब्जेक्शन दर्ज करा दिए गए हैं। अब रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर-की भी जारी की जाएगी। सरकारी कॉलेजों में नामांकन के लिए पिछले साल का कटऑफ 599 के आसपास गया था। इसबार 590 से 595 के आसपास होने की उम्मीद है।
08:30 PM- NEET Result : कटऑफ का निर्धारण कई बातों पर निर्भर करता है
पिछले साल की बात करें तो पिछले साल जनरल की 720-138 थी, जो 2020 में 720 -147 थी। इसके अलावा एससी की कट ऑफ 146-113 से कम होकर 2021 में 137-108 रह गई थी। कटऑफ का निर्धारण कई बातों पर निर्भर करता है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर होता है कुल उम्मीदवारों की संख्या, इसके अलावा सवालों का डिफिकल्टी लेवल और पिछले कटऑफ के ट्रेंड्स भी कटऑफ के निर्धारण में सहायक होते हैं।
08:00 PM- NEET Result : नीट के रिजल्ट के बाद क्वालीफाई उम्मीदवार एडमिशन के लिए कॉलेजों की तलाश शुरू कर देते हैं
देश के तमाम सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 91927 सीटें हैं। इनमें से 48012 सीटें सरकारी ( Government MBBS Seats ) और 43915 प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों ( Private MBBS Seats ) में हैं। नीट के नतीजे आज किसी भी समय जारी किए जा सकते हैं। नीट के रिजल्ट के बाद क्वालीफाई उम्मीदवार एडमिशन के लिए कॉलेजों की तलाश शुरू कर देते हैं।
07:30 PM- NEET Result : 18 लाख से अधिक छात्र NEET 2022 परिणाम जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं
वर्तमान में, 18 लाख से अधिक छात्र NEET 2022 परिणाम जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA के अनुसार, NEET UG परीक्षा का परिणाम आज, 7 सितंबर, 2022 को घोषित होने की उम्मीद है। एक बार जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट - neet.nta.nic पर अपना NEET परिणाम देख सकेंगे।
07:00 PM- NEET Result: काउंसलिंग सितंबर - अक्टूबर 2022 के महीनों में शुरू होगी
आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, NEET UG 2022 काउंसलिंग सितंबर - अक्टूबर 2022 के महीनों में शुरू होगी। यह सुनिश्चित करने के लिए कि NEET काउंसलिंग की प्रक्रिया में और देरी न हो, NMC ने सभी मेडिकल के लिए अनुमतियों को नवीनीकृत करने का निर्णय लिया है।
06:30 PM- NEET Result- 18 लाख से अधिक उम्मीदवार NEET UG 2022 परीक्षा में शामिल हुए
NEET UG 2022 परिणाम आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा। NEET 2022 की प्रोविजनल आंसर की पिछले सप्ताह प्रकाशित की गई थी। उम्मीदवारों को 2 सितंबर तक आंसर की पर ऑब्जेक्शन उठाने की अनुमति दी गई थी। इस साल 18 लाख से अधिक उम्मीदवार NEET UG 2022 परीक्षा में शामिल हुए थे।
06:00 PM- NEET Result : अपनी कैटेगरी में न्यूनतम परसेंटाइल लाना अनिवार्य
नीट क्वालिफाइंग मार्क्स वह न्यूनतम परसेंटाइल होते हैं जो एक छात्र को एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए लाने होते हैं। एससी, एसटी, ओबीसी जैसे आरक्षित वर्गों के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स अलग अलग होते हैं। स्टूडेंट के लिए अपनी कैटेगरी में न्यूनतम परसेंटाइल लाना अनिवार्य होता है। जो स्टूडेंट मिनिमम मार्क्स हासिल करके नीट एग्जाम क्वालिफाइ कर लेंगे, वही राज्य व केंद्रीय स्तर की काउंसलिंग में हिस्सा लेने के योग्य होंगे। ऐसे उम्मीदवार जो परीक्षा में कटऑफ पर्सेंटाइल से नीचे स्कोर करते हैं, उन्हें न तो एडमिशन के योग्य माना जाएगा न ही वे काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
05:30 PM- NEET Result : रिजल्ट जारी होने के बाद कटऑफ जारी होगी
नीट 2022 रिजल्ट जारी होने के बाद कैटेगरी वाइज क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल और विभिन्न इंस्टीट्यूट्स की एडमिशन कटऑफ जारी होगी। इसी के हिसाब से काउंसलिंग व दाखिले की प्रक्रिया चलेगी।
05:00 PM- NEET UG scorecard 2022: ऐसे चेक करें स्कोर
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- 'View NEET-UG 2022 - Result' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी पढ़ें।
स्टेप 4- 'submit' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5- स्कोरकार्ड आपके सामने होगा
स्टेप 6- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले ना भूलें।
04:40 PM- NEET Result : नीट परीक्षा परिणाम के बाद काउंसलिंग
नीट परीक्षा परिणाम के बाद काउंसलिंग का सिलसिला शुरू होगा। जो उम्मीदवार क्वालिफाइंग परसेंटाइल कटऑफ से अधिक अंक लाएंगे, वह काउंसलिंग की दौड़ में हिस्सा लेंगे।
04:08 PM - NEET Result : दो उम्मीदवारों में टाई होने पर क्या है नियम
इस वर्ष से एनटीए ने टाई-ब्रेकिंग के आयु को हटा दिया। इसका मतलब है कि अगर दो छात्रों के बीच टाई होती है, तो एनटीए बायोलॉजी में प्राप्त अंकों के आधार पर इसे सुलझाएगा। अगर फिर भी यह सोल्व नहीं होता तो केमिस्ट्री में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र को वरीयता दी जाती है और उसके बाद कम गलत उत्तरों वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाती है।
03:35 PM - NEET Result Websites : इन वेबसाइटों से देखें नीट परिणाम
उम्मीदवार अपना नीट रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे -
neet.nta.nic.in
ntaresults.nic.in
nta.ac.in
02:21 PM - नीट रिजल्ट : एनटीए से कैसे संपर्क करें
नीट 2022 हेल्पलाइन नंबर- 011-69227700, 011-40759000
ईमेल आईडी- neet@nta.ac.in।
01:41 PM - नीट रिजल्ट - एमबीबीएस ऑल इंडिया कोटा सीटों का आरक्षण
अखिल भारतीय कोटे के लिए आरक्षण -
एससी: 15 प्रतिशत
एसटी: 7.5 प्रतिशत
पीडब्ल्यूबीडी: 5 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण
ओबीसी: 27 प्रतिशत
ईडब्ल्यूएस: 10 फीसदी।
12:55 PM : देश के 16 राज्यों में एमबीबीएस की 3495 सीटें बढ़ाने की तैयारी है। सबसे ज्यादा 700 सीटें राजस्थान और 600 मध्यप्रदेश में बढ़ाई जाएंगी। हालांकि ये सीटें पुराने मेडिकल कॉलेजों में बढ़ाई जाएंगी।
कहां कितनी बढ़ेंगी एमबीबीएस की 3495 सीटें
राज्य और सीटें
राजस्थान 700
मध्य प्रदेश 600
कर्नाटक 550
तमिलनाडु 345
गुजरात 270
ओडिशा 200
आंध्रपदेश 150
महाराष्ट्र 150
झारखंड 100
पंजाब 100
पश्चिम बंगाल 100
जम्मू कश्मीर 60
मणिपुर 50
यूपी 50
उत्तराखंड 50
हिमाचल प्रदेश 20
12:45 PM : नीट छात्र जानें देश में एमबीबीएस की कुल कितनी सीटें
वर्तमान में देश के तमाम सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 91927 सीटें हैं। इनमें से 48012 सीटें सरकारी और 43915 प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में हैं। तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 10725 सीटें हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर कर्नाटक में 10145 सीटें और तीसरे पर महाराष्ट में 9895 एमबीबीएस सीटें हैं। उत्तर प्रदेश में 9053 सीटें हैं।
10:43 AM - जानें यूपी के मेडिकल कॉलेजों की पिछले साल की कटऑफ
ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज एंड एसोसिएटेड टीचिंग हॉस्पिटल, बहराइच
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 13136
नीट स्कोर- 616
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 66685
नीट स्कोर- 525
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 80614
नीट स्कोर- 507
ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, अयोध्या
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 12990
नीट स्कोर- 616
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 63473
नीट स्कोर- 530
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 85254
नीट स्कोर- 502
ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, बस्ती
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 13169
नीट स्कोर- 616
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 64985
नीट स्कोर- 527
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 81451
नीट स्कोर- 506
ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, फिरोजाबाद
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 11842
नीट स्कोर- 620
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 62648
नीट स्कोर- 531
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 77082
नीट स्कोर- 512
बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 9844
नीट स्कोर- 626
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 61034
नीट स्कोर- 533
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 69297
नीट स्कोर- 522
डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 4370
नीट स्कोर- 647
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 35868
नीट स्कोर- 570
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 53224
नीट स्कोर- 544
शासकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, बांदा
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 12590
नीट स्कोर- 617
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 66916
नीट स्कोर- 525
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 82652
नीट स्कोर- 505
गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, ग्रेटर नोएडा
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 7320
नीट स्कोर- 635
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 52948
नीट स्कोर- 544
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 79540
नीट स्कोर- 509
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं सुपर फैसिलिटी अस्पताल, चक्रपानपुर
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 11670
नीट स्कोर- 620
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 62052
नीट स्कोर- 531
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 76826
नीट स्कोर- 512
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बदायूं
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 12689
नीट स्कोर- 617
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 62450
नीट स्कोर- 531
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 82572
नीट स्कोर- 505
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जालौन
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 12135
नीट स्कोर- 619
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 62410
नीट स्कोर- 531
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 82652
नीट स्कोर- 505
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कन्नौज
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 11226
नीट स्कोर- 621
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 61621
नीट स्कोर- 532
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 79152
नीट स्कोर- 509
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 6440
नीट स्कोर- 638
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 51125
नीट स्कोर- 547
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 68868
नीट स्कोर- 522
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 1800
नीट स्कोर- 665
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 13523
नीट स्कोर- 615
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 21253
नीट स्कोर- 597
एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज, मेरठ
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 6963
नीट स्कोर- 636
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 52110
नीट स्कोर- 545
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 70017
नीट स्कोर- 521
महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, अंबेडकरनगर
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 11249
नीट स्कोर- 621
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 61653
नीट स्कोर- 532
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 75945
नीट स्कोर- 513
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 9493
नीट स्कोर- 627
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 60574
नीट स्कोर- 533
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 67058
नीट स्कोर- 525
मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, इलाहाबाद
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 7974
नीट स्कोर- 632
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 55764
नीट स्कोर- 540
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 69700
नीट स्कोर- 521
सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 7896
नीट स्कोर- 632
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 54035
नीट स्कोर- 543
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 62618
नीट स्कोर- 531
शेख उल हिंद मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज, सहारनपुर
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 11320
नीट स्कोर- 621
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 60497
नीट स्कोर- 534
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 80828
नीट स्कोर- 507
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, शाहजहांपुर
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 12968
नीट स्कोर- 616
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 66678
नीट स्कोर- 525
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 79152
नीट स्कोर- 509
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 10802
नीट स्कोर-
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 59776
नीट स्कोर- 535
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 79838
नीट स्कोर- 508
10:43 AM - नीट परिणाम 2022: एमसीसी किस प्रकार की काउंसलिंग आयोजित करता है
- 15% अखिल भारतीय कोटे की सीटें
- बीएचयू, एम्स, जिपमर, एएमयू की 100% एमबीबीएस/बीडीएस सीटें
- डीयू / आईपी विश्वविद्यालय (वीएमएमसी / एबीवीआईएमएस / ईएसआईसी डेंटल) की राज्य कोटे की 85% सीटें,
- जामिया के छात्रों के 5 फीसदी इंटरनल कोटा के साथ डेंटिस्ट्री फैकल्टी (जामिया मिल्लिया इस्लामिया) की 100% सीटें
- ESIC की 15% आईपी कोटा सीटें।
11:00 AM: नीट रिजल्ट किसी भी समय जारी हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट शाम के समय जारी हो सकता है।
09:17 AM: नीट एडमिशन कटऑफ और क्वालिफाइंग परसेंटाइल में अंतर
नीट क्वालिफाइंग मार्क्स वह न्यूनतम परसेंटाइल होते हैं जो एक छात्र को एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए लाने होते हैं। एससी, एसटी, ओबीसी जैसे आरक्षित वर्गों के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स अलग अलग होते हैं। स्टूडेंट के लिए अपनी कैटेगरी में न्यूनतम परसेंटाइल लाना अनिवार्य होता है। जबकि नीट एडमिशन कटऑफ वह न्यूनतम अंक या स्कोर है जो नीट क्वालिफाइड उम्मीदवारों को किसी मेडिकल या डेंटल कॉलेज में एमबीबीएस या बीडीएस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए प्राप्त करना आवश्यक होता है।
NEET 2022 Marks vs Rank : जानें कितने मार्क्स पर क्या मिल सकती है रैंक
अपने अनुमानित मार्क्स के जरिए छात्र अपनी रैंक का भी अंदाजा लगा सकते हैं। यहां देखें कि कितने मार्क्स आने पर कितनी रैंक मिल सकती है-
नीट मार्क्स नीट रैंक
720 - 715 1 - 19
710 - 700 23 - 202
698 - 690 204 - 512
688 - 680 522 - 971
679 - 670 992 - 1701
669 - 660 1702 - 2751
659 - 650 2759 - 4163
649 - 640 4170 - 6061
639 - 630 6065 - 8522
629 - 620 8535 - 11463
06:05 PM : राजस्थान ( Rajasthan Medical Colleges NEET Cut Off )
डॉ संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 5103
नीट स्कोर- 644
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 37548
नीट स्कोर- 567
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 51804
नीट स्कोर- 546
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बाड़मेर
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 10454
नीट स्कोर- 624
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 58452
नीट स्कोर- 536
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 71428
नीट स्कोर- 519
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, डूंगरपुर
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 10685
नीट स्कोर- 623
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 60293
नीट स्कोर- 534
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 73245
नीट स्कोर- 516
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोटा
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 7802
नीट स्कोर- 632
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 41456
नीट स्कोर- 561
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 48779
नीट स्कोर- 550
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पाली
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 9941
नीट स्कोर- 625
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 58450
नीट स्कोर- 536
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 6816
नीट स्कोर- 523
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अजमेर
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 6852
नीट स्कोर- 636
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 50379
नीट स्कोर- 548
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 56568
नीट स्कोर- 539
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज, झालावाड़
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 8457
नीट स्कोर- 630
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 53941
नीट स्कोर- 543
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 59983
नीट स्कोर- 534
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज, चुरू
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 10053
नीट स्कोर- 625
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 58243
नीट स्कोर- 537
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 70534
नीट स्कोर- 520
रवींद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज, उदयपुर
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 5800
नीट स्कोर- 640
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 46263
नीट स्कोर- 554
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 51449
नीट स्कोर- 546
राजमाता विजया राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज, भीलवाड़ा
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 9892
नीट स्कोर- 626
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 56524
नीट स्कोर- 539
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 68088
नीट स्कोर- 523
आरयूएचएस कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, जयपुर
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 3326
नीट स्कोर- 653
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 28906
नीट स्कोर- 582
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 45334
नीट स्कोर- 555
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 4089
नीट स्कोर- 649
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 32248
नीट स्कोर- 576
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 47401
नीट स्कोर- 552
सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 1212
नीट स्कोर- 670
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 8454
नीट स्कोर- 630
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 9253
नीट स्कोर- 627
श्री कल्याण गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सीकर
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 10042
नीट स्कोर- 625
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 57246
नीट स्कोर- 538
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 59515
नीट स्कोर- 535
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, भरतपुर
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 9966
नीट स्कोर- 625
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 56486
नीट स्कोर- 539
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 64452
नीट स्कोर- 528
05:05 PM : यहां देखें दिल्ली के सरकारी मेडिकल की पिछले साल की कटऑफ व रैंक-
डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 1216
नीट स्कोर- 670
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 22673
नीट स्कोर- 594
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 32216
नीट स्कोर- 576
नगर निगम मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 1771
नीट स्कोर- 665
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 21812
नीट स्कोर- 596
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 51768
नीट स्कोर- 546
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली
जनरल कैटेगरी
नीट रैंक- 163
नीट स्कोर- 695
एससी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 2582
नीट स्कोर- 657
एसटी वर्ग के लिए
नीट रैंक- 10515
नीट स्कोर- 624
02:40 PM : एनटीए ने कहा- कहीं न कहीं त्रुटि की कुछ संभावना रहती है
एनटीए डीजी विनीत जोशी ने न्यूज एजेंसी भाषा से बातचीत में कहा कि प्रश्नपत्र तैयार करने का काम विशेषज्ञ करते हैं तथा इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता है कि गलती नहीं हो। यद्यपि उन्होंने कहा, ''कहीं न कहीं (त्रुटि की) कुछ संभावना रहती है।'' उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा को लेकर गलतियों के संबंध में ई-चैलेंज की प्रक्रिया इसी वजह से बनाई गई है ताकि कोई गलती छूट गई हों तब उसे विस्तृत विचार विमर्श करके सुलझा लिया जाए । ज्ञात हो कि ई-चैलेंज प्रक्रिया में यदि छात्र को प्रश्न पत्र में कोई प्रश्न गलत लगता है तो वह उसे ऑनलाइन माध्यम से चुनौती दे सकता है। जोशी ने कहा, '' सभी तरह के एहतियात के बावजूद कुछ समस्याएं आ सकती हैं। लेकिन हमारा पूरा प्रयास रहता है कि ऐसी गलती न हो।''
02:02 PM : नीट परीक्षा परिणाम के बाद काउंसलिंग का सिलसिला शुरू होगा। जो उम्मीदवार क्वालिफाइंग परसेंटाइल कटऑफ से अधिक अंक लाएंगे, वह काउंसलिंग की दौड़ में हिस्सा लेंगे।
01:22 PM : उम्मीदवार पिछले वर्ष की नीट यूजी कटऑफ नीचे देख सकते हैं-
नीट कटऑफ
कैटेगरी कटऑफ पर्सेंटाइल पिछले साल 2021 का कटऑफ स्कोर
अन्य 50 पर्सेंटाइल 720-138
ओबीसी 40 पर्सेंटाइल 137-108
एससी 40 पर्सेंटाइल 137-108
एसटी 40 पर्सेंटाइल 137-108
यूआर और पीएच 45 पर्सेंटाइल 137-122
ओबीसी और पीएच 40 पर्सेंटाइल 121-108
एससी और पीएच 40 पर्सेंटाइल 121-108
एसटी और पीएच 40 पर्सेंटाइल 121-108
12:15 PM : अगर उत्तर के विकल्प में गलती हो, तब प्रश्न छोड़ दें
एनटीए के महानिदेशक से इस वर्ष की नीट परीक्षा में जीवविज्ञान के प्रश्नों के उत्तर में दिये कुछ विकल्पों में त्रुटियों को लेकर छात्रों की शिकायतों से जुड़ी खबरों के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा कि किसी प्रश्न में अगर दो उत्तर सही हों, तब सर्वश्रेष्ठ उत्तर वाले विकल्प को चुना जाए और इसमें छात्रों के अंक मिलेगा । उन्होंने कहा कि अगर उत्तर के विकल्प में गलती हो, तब प्रश्न छोड़ दें तथा इसके बारे में सूचना बुलेटिन में भी जानकारी देते हैं। जोशी ने कहा, ''हम लगातार इस विषय पर ध्यान दे रहें हैं और इसे दुरूस्त कर रहे हैं।