ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर NEET PG राउंड-3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज mcc.nic.in पर

NEET PG राउंड-3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज mcc.nic.in पर

NEET PG Round-3 Seat Allotment Result :NEET PG round 3 counselling 2023: मेडिकल पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए नीट पीजी 2023 की क्वालिफाइंग कटऑफ घटाकर शून्य किए जाने के बाद आज तीसरे राउंड की काउंसलिंग

 NEET PG राउंड-3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज mcc.nic.in पर
Anuradha Pandeyलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 28 Sep 2023 09:42 AM
ऐप पर पढ़ें

NEET PG round 3 counselling 2023: मेडिकल पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए नीट पीजी 2023 की क्वालिफाइंग कटऑफ घटाकर शून्य किए जाने के बाद आज तीसरे राउंड की काउंसलिंग के सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होंगे। नतीजे जारी होने पर एमसीसी की आदिकारिक वेबसाइट पर चेक किए जा सकेंगे। आपको बता दें कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी कट-ऑफ 2023 को शून्य परसेंटाइल करने के बाद रजिस्ट्रेशन और चॉइस भरने की विंडो को फिर से खोलने का फैसला किया था। 

सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 26 व 27 सितंबर को हुई थी और आज इसका रिजल्ट एगा। 26 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच अलॉट कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। 

NEET PG 2023 Round 3 seat allotment result: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

सबसे पहले MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर दिए गए लिंक NEET PG results 2023 पर क्लिक करें
अपनी डिटेल्स से लॉग इन करें और सब्मिट करें।
आपका सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आपके सामने होगा, जिसे आप सेव कर सकते हैं।
भविष्य के लिए इसकी हार्ड कॉपी रखें।

एमसीसी ने उन उम्मीदवारों को भी नीट पीजी राउंड 3 काउंसलिंग के लिए अनुमति दी थी, जो अपनी राष्ट्रीयता को भारतीय से एनआरआई में बदलना चाहते हैं। पीजी लेवल के मेडिकल छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 5 सितंबर से शुरू हो चुका है। स्ट्रे वैकेंसी राउंड के रजिस्ट्रेशन 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच होंगे। रिजल्ट 14 अक्टूबर को आएगा।

उसके लिए पास पर्सेंटाइल को जीरो कर दिया गया है। नीट पीजी क्वालीफाइ करने वाले छात्र एमडी, एमएस, डीएनबी और डिप्लोमा कोर्सेज में नामांकन पाते हैं। नीट पीजी की साल 2023 में सामान्य वर्ग की कट ऑफ 800 अंकों में से 291 अंक था। करीब 36 प्रतिशत अंकों की क्वालिफाइंग कट ऑफ रही थी।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें