ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरNEET PG Exam : स्थगित हो नीट पीजी परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में दिए गए ये 2 तर्क, सुनवाई आज

NEET PG Exam : स्थगित हो नीट पीजी परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में दिए गए ये 2 तर्क, सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट में नीट पीजी स्थगित करने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि नीट उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

NEET PG Exam : स्थगित हो नीट पीजी परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में दिए गए ये 2 तर्क, सुनवाई आज
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 09 Aug 2024 08:46 AM
ऐप पर पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर ( नीट पीजी ) स्थगित करने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है। विशाल सोरेन की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि नीट पीजी उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एनबीईएमस की ओर से उन्हें ऐसे शहरों में केंद्र आवंटित किए गए हैं, जहां पहुंचना उनके लिए बेहद असुविधाजनक है। परीक्षा केंद्र सैंकड़ों किलोमीटर दूर होने के अलावा याचिका में एग्जाम टालने के पीछे यह भी तर्क दिया गया है कि अभ्यर्थियों को अभी तक नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला बताया नहीं गया है। नीट पीजी एग्जाम दो शिफ्टों में होना है, ऐसे में अभ्यर्थी इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि उनके मार्क्स किस फॉर्मूले से नॉर्मलाइज किए जाएंगे। शीर्ष अदालत में मामले की सुनवाई आज 9 अगस्त को होगी।

याचिका में कहा गया है, 'एक ही जगह के उम्मीदवारों को ऐसे शहर आवंटित किए गए हैं, जहां पहुंचना उनके लिए बेहद असुविधाजनक है और इसके अलावा प्रश्नपत्र के चार सेटों के नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले का विवरण मांगा गया है और यह सुनिश्चित करने पर स्पष्टता मांगी गई है कि नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला उम्मीदवारों को बताया जाए, जिससे प्रक्रिया में मनमानी की किसी भी संभावना को समाप्त किया जा सके।"

नीट पीजी शहरों का आवंटन 31 जुलाई को किया गया था और केंद्रों की घोषणा 8 अगस्त को की जानी है। दलील दी गई है कि उम्मीदवारों के पास 11 अगस्त को परीक्षा के लिए संबंधित केंद्रों तक यात्रा करने के लिए बहुत कम समय बचा है।  इसके अलावा परीक्षा दो बैचों में आयोजित की जानी है और नॉर्मलाइजेशन फार्मूला उम्मीदवारों को पता नहीं है, जिससे याचिकाकर्ताओं में आशंकाएं पैदा हो रही हैं।  याचिकाकर्ता ने मांग की है कि याचिका पर निर्णय होने तक परीक्षा पर रोक लगाई जाए।

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से नीट पीजी अभ्यर्थी उन्हें आवंटित एग्जाम सिटी को लेकर कड़ा विरोध जता रहे हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें सैंकड़ों किलोमीटर दूर एग्जाम सिटी अलॉट की गई है। चार विकल्प जो उन्होंने भरे थे, उसमें से एक भी एग्जाम सिटी उन्हें अलॉट नहीं की गई है। हालांकि परीक्षा कराने वाले एनबीईएमएस ने विरोध के बाद कई स्टूडेंट्स को नई एग्जाम सिटी अलॉट की है लेकिन नाराजगी बनी हुई है। 

Virtual Counsellor