Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET PG exam test city slip will released natboard edu in by NBEMS

NEET PG City Slip: आज रिलीज होगी NEET PG एग्जाम सिटी स्लिप, छात्रों को आएगा मेल

नीट पीजी एग्जाम 2024 के लिए आज NBEMS छात्रों क सेंटर सिटी स्लिप को भेजेगा। सिटी स्लिप को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नहीं किया जाएगा। छात्रों को सिटी स्लिप उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी।

NEET PG City Slip: आज रिलीज होगी NEET PG एग्जाम सिटी स्लिप, छात्रों को आएगा मेल
Prachi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 July 2024 09:27 AM
share Share

नीट पीजी परीक्षा 2024 के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस आज 31 जुलाई, 2024 को छात्रों को एग्जाम सिटी स्लिप को भेजेगा। छात्रों को सिटी स्लिप की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर नहीं मिलेगी। बोर्ड छात्रों को एग्जाम सिटी अलॉटमेंट स्लिप उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजेगा। पहले NEET PG की सिटी स्लिप 29 जुलाई को जारी होने वाली थी लेकिन NBEMS ने किसी कारणवश इसे 31 जुलाई के लिए पोस्टपोन कर दिया था।

ऑफिशियल नोटिस के अनुसार छात्रों को टेस्ट सेंटर्स की जानकारी उनके एडमिट कार्ड में दी जाएगी। नीट पीजी परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड 8 अगस्त को रिलीज किए जाएंगे। NBEMS ने परीक्षा के लिए 185 शहरों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें से छात्रों को चार शहरों को चुनने का मौका दिया गया था। आपको बता दें कि यदि आप ने विंडो पर ऑनलाइन सिटी को नहीं चुना था तो आपको देश में कहीं भी उपलब्धता के अनुसार टेस्ट सेंटर अलॉट किया जाएगा। 

अगर आपके राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में टेस्ट शहरों की संख्या चार से कम है फिर आपके राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में उपलब्ध टेस्ट सीट से ज्यादा उम्मीदवार हैं तो आपको आसपास के राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में टेस्ट सिटी चुनने के लिए मौका दिया जाएगा। आपको बता दें कि आपने जिस ऑर्डर में टेस्ट सिटी को चुना है उसे आपकी चाॅइस नहीं माना जाएगा, आपको चारों शहरों में से किसी में भी टेस्ट सेंटर दिया जा सकता है। 

इसके अलावा चारों को उनके शहर के सबसे पास वाले टेस्ट सेंटर को दिया जाएगा, यदि आपके पास वाले राज्य में टेस्ट सेंटर उपलब्ध होगा तो आपको वहां भी टेस्ट सेंटर उपलब्ध कराया जा सकता है। अगर आप को अपने राज्य या अपने आसपास के राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में टेस्ट सेंटर नहीं दिया गया है तो आपको देश के किसी भी हिस्से में उपलब्धता के आधार पर टेस्ट सेंटर अलॉट किया जा सकता है। 

NEET PG की परीक्षा का आयोजन 23  जून को होना था लेकिन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सुरक्षा हितों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को 11 अगस्त 2024 के लिए पोस्टपोन कर दिया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें