NEET PG : केरल से आईं जमशेदपुर, अब फिर जाना होगा केरल; पसंदीदा शहर में परीक्षा नहीं दे सकेंगे अभ्यर्थी
NEET PG Exam : नीट पीजी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी इस बार पसंदीदा शहर में परीक्षा नहीं दे सकेंगे। अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र च्वाइस सिटी की जगह दूसरे शहरों में निर्धारित किए गए हैं।
नीट पीजी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी इस बार पसंदीदा शहर में परीक्षा नहीं दे सकेंगे। पिछले दिनों जारी सिटी स्लिप में अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र च्वाइस सिटी की जगह दूसरे शहरों में निर्धारित किए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र पिछली बार जमशेदपुर था, उन्हें धनबाद भेज दिया गया है। वहीं, कई अभ्यर्थियों को उनके परमानेंट एड्रेस वाले शहर में परीक्षा केंद्र दे दिया गया है। दरअसल, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) की ओर से चार अगस्त की परीक्षा को लेकर सिटी स्लिप का संशोधित सेट जारी किया गया है। अभ्यर्थी शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें आवंटित शहर के बदले जाने से परेशानी होगी। परीक्षा केंद्र तक की यात्रा करने में अधिक समय लग जाएगा। चूंकि नीट पीजी की परीक्षा दे रहे अधिकतर चिकित्सक किसी न किसी अस्पताल में काम करते हैं, ऐसे में सेंटर के लिए निर्धारित नए शहर तक पहुंचने के लिए उन्हें अतिरिक्त इंतजाम करने होंगे।
छात्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी शिकायत एनबीईएमएस से भी की है। एनबीईएमएस की ओर से कहा गया कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निजी परीक्षा केंद्रों को हटा दिया गया है, इसलिए छात्रों को पिछली बार निर्धारित केंद्र से दूर दूसरी जगह परीक्षा देनी होगी। परीक्षा 11 अगस्त को होनी है। इसमें जमशेदपुर के करीब 400 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
केरल से आईं जमशेदपुर, अब फिर जाना होगा केरल
डॉ. एस. वीणा नीट पीजी की परीक्षा देने हफ्ते भर पहले जमशेदपुर आई हैं। उनके चिकित्सक पति जमशेदपुर में नौकरी करते हैं। केरल में वह अपने नर्सिंग होम को छोड़कर यहां परीक्षा देने आई थीं। पिछली बार की परीक्षा (जो स्थगित हो गई) में उन्होंने जमशेदपुर को च्वाइस परीक्षा केंद्र चुना था। अब सिटी स्लिप में उन्हें केरल का ही केंद्र दे दिया गया। उन्हें वापस केरल जाना पड़ेगा।
कई अभ्यर्थियों को पते के अनुरूप मिला सेंटर
छात्रों ने अगर अपने संचार पता वाले शहर की जगह दूसरे शहर को च्वाइस सिटी बनाया है तो उन्हें पता वाले शहर में सेंटर दिया गया है। इस कारण दक्षिण के राज्यों से आकर जमशेदपुर के अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टरों को उनके आवासीय पता वाले सेंटर पर परीक्षा देनी होगी। इससे डॉक्टरों को परीक्षा देने के लिए लंबी छुट्टी लेनी पड़ रही है। कुछ को दूसरा शहर भी आवंटित कर दिया गया है।
जमशेदपुर के चिकित्सकों का सेंटर धनबाद
जमशेदपुर से फॉर्म भरने वाले वैसे अभ्यर्थी, जिन्होंने जमशेदपुर या रांची को च्वाइस सिटी बनाया था, उनमें से अधिकतर को धनबाद सेंटर दिया गया है। वहीं, धनबाद के डॉक्टरों को जमशेदपुर के सेंटर आवंटित किए गए हैं। रांची के छात्रों को धनबाद व जमशेदपुर का सेंटर दिया गया है। इस तरह डॉक्टरों को नीट पीजी देने के लिए कम से कम 100-150 किमी का सफर करना ही होगा। इसी बीच कई ने पूर्व निर्धारित सेंटर के लिए टिकटें बुक कर ली थी, उन्हें एयर टिकट में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।