ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरNEET PG: मेडिसिन एनॉटमी के अलावा पैथोलॉजी से कठिन सवाल-परीक्षार्थी

NEET PG: मेडिसिन एनॉटमी के अलावा पैथोलॉजी से कठिन सवाल-परीक्षार्थी

NEET PG: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (एनबीइएमएस) की ओर से नीट पीजी की परीक्षा शहर के विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गयी। सुबह से ही शहर के ऑनलाइन केंद्र

NEET PG: मेडिसिन एनॉटमी के अलावा पैथोलॉजी से कठिन सवाल-परीक्षार्थी
Anuradha Pandeyप्रमुख संवाददाता,पटनाMon, 12 Aug 2024 08:59 AM
ऐप पर पढ़ें

 नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (एनबीइएमएस) की ओर से नीट पीजी की परीक्षा शहर के विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गयी। सुबह से ही शहर के ऑनलाइन केंद्रों पर काफी भीड़ रही। इस बार नीट पीजी के केंद्र कम होने की वजह से पटना में चेन्नई, यूपी, आंधप्रदेश, दिल्ली आदि से परीक्षार्थी भी शामिल हुए। पिछले वर्ष 1200 केंद्रों पर नीट पीजी की परीक्षा आयोजित की गयी थी। इस बार 500 केंद्रों पर ही 2.28 लाख परीक्षार्थियों को दो शिफ्ट में बैठाया गया। परीक्षा से निकलने वाले परीक्षार्थियों ने बताया कि मेडिसिन एनॉटमी के अलावा पैथोलॉजी से कठिन सवाल पूछे गये। फोरेंसिक मेडिसीन, सर्जरी, मेडिसीन, गायनी, पीडियाट्रिक्स से भी सवाल पूछे गये।

परीक्षार्थियों ने बताया कि पिछले वर्षी की तुलना में इस वर्ष प्रश्न कठिन रहे। वहीं, सेकेंड शिफ्ट में परीक्षा देकर निकलने वाले परीक्षार्थियों ने परीक्षा में पूछे गये कई प्रश्नों को आसान बताया। बातचीत के अनुसार सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा के प्रश्न पत्र आसान थे। पहली शिफ्ट के प्रश्न अपेक्षाकृत थोड़े कठिन थे। परीक्षार्थियों ने बताया कि कई प्रश्न सीधे तौर पर भी पूछे गये थे, जिसमें कौन सी बीमारी में कौन सी दवा काम करेगी। इस तरह के प्रश्न भी पूछे गये थे। परीक्षार्थियों ने बताया कि च्वाइस का केंद्र नहीं मिलने से परेशानी हुई। खगड़िया की रहने वाले डॉ. सपना कुमारी ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष प्रश्न पत्र अधिक कठिन पूछे गये थे। मेडिसिन के प्रश्नों ने काफी उलझाया। सीतामढ़ी के डॉक्टर राम मानस ने बताया कि पैथोलॉजी के प्रश्न पत्र कठिन थे। पटना पीएमसीएच के छात्र सनी कुमार ने बताया कि भाषा से काफी प्रश्न पूछे गये।

कुछ प्रश्नों को सीधा पूछा गया था। इस वजह से इस बार कटऑफ काफी ऊपर जायेगा।

Virtual Counsellor