नीट पीजी एग्जाम सेंटर को लेकर सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स परेशान
NEET PG admit card: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) जल्द ही नीट पीजी के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। 11 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जानी है, और इसके एडमिट कार्ड 8 अ
NEET PG : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) जल्द ही नीट पीजी के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है।। एडमिट कार्ड वेबसाइट natboard.edu.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इससे पहले नीट पीजी की एग्जाम सिटी इंफोर्मेंशन जारी की गई है। उन्हें अलॉट की गई एग्जाम सिटी से कई अभ्यार्थी परेशान हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर वो जमकर एनबीईएमएस के खिलाफ लिख रहे हैं। अभी नीट पीजी सिटी स्लिप की कंट्रोवर्सी थमी नहीं थी कि इसी बीच सोशल मीडिया पर एक गोपनीय लेटर लीक हो गया है, जिसे एनबीईएमएस का बताया जा रहा है, सोशल मीडिया पर यह जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एनबीईएमएस के अध्यक्ष के हस्ताक्षर भी हैं और इसमें 11 अगस्त को होने वाले एग्जाम को लेकर डिटेल्स जैसे शिफ्ट, उम्मीदवारों की संख्या, परीक्षा का मोड आदि की जानकारी लिखी है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस लेटर की पुष्टि नहीं करता है।
एक्स पर एक उम्मीदवार आयुष ने लिखा है कि मैं दिल्ली में हूं और मुझे साउथ इंडिया में 1400 किमी दूर का सेंटर दिया गया है। एक्स पर एक यूजर रिदम ऑफ लाइफ ने लिखा है कि 2024 और 2025 की नीट एक साथ में ले लो हमें कोई दिक्कत नहीं। एक यूजर श्रेया सिंह ने लिखा है कि अगर नीट पीजी पर कोई मूवी बनें तो डॉयरेक्टर को समझ नहीं आएगा, कहां ट्विस्ट डालना है और कहां क्लाइमेंक्स। वहीं महाराष्ट्र के उम्मीदवार ने बाढ़ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि बारिश में महाराष्ट्र का ऐसा हाल होता है। ऐसे में सेंटर बदलना कितना दिक्कत वाला है।
आपको बता दें कि मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए की जाती है। इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिनके पास एमबीबीएस की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यताप्राप्त प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट है।
2 घंटे पहले सेट होगा पेपर
नट पीजी परीक्षा से महज दो घंटे पहले प्रश्न पत्र सेट होगा। नीटी पीजी की निगरानी इस बार गृह मंत्रालय भी करेगा। पेपर लीक की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी। यह भी बताया जा रहा है कि जिस दिन एग्जाम होगा उसी दिन सुबह क्वेश्चन पेपर डिजिटली जनरेट (सिक्योरिली) होंगे।।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।