NEET PG 2024: एडमिट कार्ड nbe.edu.in पर जारी, जानें एग्जाम पैटर्न
NEET PG परीक्षा को लेकर NBEMS ने गाइडलाइंस जारी की हैं। बोर्ड ने छात्रों को अफवाह फैलाने वाले और जालसाजी करने वालों से बचकर रहने की सलाह दी है। बोर्ड ने कहा कि NEET PG 2024 को लेकर सोशल मीडिया पर
नीट पीजी परीक्षा 2024 के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस ने एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है। नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त, 2024 को होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाना होगा। आपकों बता दें कि बोर्ड ने नीट पीजी 2024 पेपर का सोशल मीडिया पर लीक होने जैसे सभी दावों को खारिज कर दिया है।
इसके अलाव NBEMS ने कहा है कि टेलीग्राम पर “NEET-PG LEAKED MATERIAL” के नाम से एक चैनल छात्रों के बीच अफवाह फैलाने का काम कर रहा है और जैसे झूठे चैनल से छात्रों को बचने की सलाह दी है। ये सभी चैनल छात्रों को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं यह झूठा दावा कर के कि इनके पास नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र है।
NBEMS ने सभी छात्रों को विश्वास दिलाना चाहती है कि अभी प्रश्न पत्र का तैयार होना बाकी है नीट पीजी प्रश्न पत्र अभी तक तैयार नहीं हुए हैं। सोशल मीडिया पर नीट पीजी पेपर को लेकर किए जा रहे सभी खबरें झूठी हैं।
नीट पीजी परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में एक ही दिन कराया जाएगा। NEET PG परीक्षा का आयोजन देश की 52,000 पोस्टग्रेजुएट एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन के लिए कराया जाता है।
NEET PG एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “NEET PG एडमिट कार्ड 2024” पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको लॉग करने के लिए मांगी गई डिटेल्स को डालना होगा।
4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
5. अब आप अपने एडमिट कार्ड को ध्यान से चेक कर लें।
6. अब आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
7. परीक्षा के लिए आप अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
नीट पीजी परीक्षा 2024 का आयोजन दो शिफ्ट में कराया जाएगा। परीक्षा का आयोजन सिंगल डे और सिंगल सेशन में कराया जाएगा। स्टूडेंट्स को नीट पीजी एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट माध्यम से देना होगा। स्टूडेंट्स को बता दें कि नीट पीजी का प्रश्नपत्र में भाषा का माध्यम केवल इंग्लिश होगा, सारे प्रश्न इंग्लिश मीडियम में ही पूछे जाएंगे। छात्रों से परीक्षा में 200 MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को 3:30 घंटे का समय दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।