ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरNEET PG 2021: नीट पीजी के लिए आज से nbe.edu.in पर करें रजिस्ट्रेशन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

NEET PG 2021: नीट पीजी के लिए आज से nbe.edu.in पर करें रजिस्ट्रेशन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

नीट पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन आज से नीट पीजी 2021 का एप्लीकेशन फॉर्म nbe.edu.in पर जारी करेगा। शेड्यूल के मुताबिक नीट पीजी परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को...

NEET PG 2021: नीट पीजी के लिए आज से nbe.edu.in पर करें रजिस्ट्रेशन, यहां देखें पूरा शेड्यूल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 23 Feb 2021 01:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नीट पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन आज से नीट पीजी 2021 का एप्लीकेशन फॉर्म nbe.edu.in पर जारी करेगा। शेड्यूल के मुताबिक नीट पीजी परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को देशभर के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी। नीट पीजी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2021 है। इसके बाद 31 मई तक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। आपको बता दें कि नीट पीजी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी। जिन्होंने 30 जून 2021 को या पहले इंटर्नशिप पूरी की है वो नीटी पीजी के लिए योग्य है।

आपको बता दें कि नीट पीजा एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है। इसमें 300 मल्टीपल च्वाइज के सवाल होंगे। यह परीक्षा देशभर के 162 शहरों में आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए की जाती है। इसके तहत 10821 मास्टर ऑफ सर्जरी, 19953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और 1979 पीजी डिप्लोमा सीट के लिए 6102 सरकारी और प्राइवेट, डीम्ड और केंद्रीय यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया जाता है। 

इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिनके पास एमबीबीएस की डिग्री या  मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यताप्राप्त प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट है। आवेदन के लिए योग्यता इंफोर्मेशन बुलेटिन में बताई गई हैं। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार एनबीई NBE at 011-45593000 फोन नंबर या लिखकर https://exam.natboard.edu.in/communication.पर भेज सकते हैं.

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें