Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET PG : 13 students with negative marks 14 students 0 marks also qualify NEET PG revised cut off

NEET PG : नेगेटिव मार्क्स वाले 13 और 0 अंक वाले 14 छात्र भी अब नीट पीजी के लिए क्वालिफाई

NEET PG 2023 में जीरो मार्क्स पाने वाले 14 और नेगेटिव मार्क्स पाने वाले 13 उम्मीदवारों ने मेडिकल पीजी सीट पर एडमिशन के लिए क्वालिफाई कर लिया है। 800 में से माइनस 40 अंक पाने वाले भी दाखिले के पात्र है

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Sep 2023 02:31 PM
share Share
Follow Us on
NEET PG : नेगेटिव मार्क्स वाले 13 और 0 अंक वाले 14 छात्र भी अब नीट पीजी के लिए क्वालिफाई

मेडिकल काउंसिल कमेटी (एमसीसी) ने मेडिकल के पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए नीट पीजी 2023 की क्वालिफाइंग कटऑफ घटाकर शून्य कर दी है। इस फैसले के बाद नीट पीजी 2023 में जीरो मार्क्स पाने वाले 14 और नेगेटिव मार्क्स पाने वाले 13 उम्मीदवारों ने मेडिकल पीजी सीट पर एडमिशन के लिए क्वालिफाई कर लिया है। नीटी पीजी रिजल्ट के विश्लेषण से पता चलता है कि 800 में से माइनस 40 अंक पाने वाले भी दाखिले के पात्र हैं। परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड दो लाख उम्मीदवारों में से कुछ अनुपस्थित थे। सबसे निचली रैंक 200517 पाने वाले अभ्यर्थी के साथ अब सब क्वालिफाइड हैं। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नीट पीजी रिजल्ट विश्लेषण से यह भी पता चलता है कि शून्य या नेगेटिव अंक वालों को छोड़कर, अन्य 714 अभ्यर्थियों ने 50 से कम अंक प्राप्त किये। एग्जाम में 200 मल्टीपल चॉइस प्रश्न होते हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होते हैं। प्रत्येक सही उत्तर चार नंबर दिलाता है जबकि गलत उत्तर से एक नेगेटिव मार्क मिलता है। अगर कोई रेंडम तरीके से सभी प्रश्नों के उत्तर दे देता है तो एक चौथाई उत्तर सही होने के चांस रहेंगे जबकि शेष तीन चौथाई गलत। 200 नंबरों के 200 प्रश्नों में 50 सही उत्तर और 150 गलत उत्तर से 50 मार्क्स मिलेंगे। अगर किसी को 50 नंबर से भी कम मिले हैं, तो यह सिक्का उछालने से भी खराब है।

कटऑफ जीरो किए जाने के बाद पात्र उम्मीदवारों के लिए नीट पीजी राउंड-3 काउंसलिंग के लिए नए पंजीकरण के आवेदन व चॉइस फिलिंग का मौका फिर खोला जाएगा। पंजीकृत उम्मीदवार को फिर से पंजीकरण नहीं कराना है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें