ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरNEET Cut Off 2019: जानें बिहार के कॉलेजों में एडमिशन के लिए नीट 2019 के क्वालीफाइंग मार्क्स

NEET Cut Off 2019: जानें बिहार के कॉलेजों में एडमिशन के लिए नीट 2019 के क्वालीफाइंग मार्क्स

NEET Cut Off 2020: बिहार के सरकारी/ प्राइवेट मेडिकल/ डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट 2020 (NEET 2020) की कट ऑफ सूची बिहार कम्बाइंड एंट्रेंस कम्पटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) की ओर से जारी की...

students returning from neet exam in pajab (photo AFP)
1/ 2students returning from neet exam in pajab (photo AFP)
neet cut off 2020 list to be released soon
2/ 2neet cut off 2020 list to be released soon
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 13 Sep 2020 06:39 PM
ऐप पर पढ़ें

NEET Cut Off 2020: बिहार के सरकारी/ प्राइवेट मेडिकल/ डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट 2020 (NEET 2020) की कट ऑफ सूची बिहार कम्बाइंड एंट्रेंस कम्पटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) की ओर से जारी की जाएगी। यह कट ऑफ राज्य कोटे की 85 फीसदी सीटों के लिए जारी की जाएगी। शेष 15 फीसदी एमबीबीएस/बीडीएस की ऑल इंडिया कोटे की सीटें मेडिकल काउंसिल कमिटी जारी करेगी। किसी कॉलेज में सीट पाने के लिए छात्र के लिए नीट परीक्षा का जो जरूरी न्यूनतम रैंक और स्कोर होता है उसे कट ऑफ के नाम से जाना जाता है। बिहार के कॉलेजों में कट ऑफ की बात करें तो यहां प्रत्येक कॉलेज की रैंकिंग के अनुसार, अलग-अलग कट ऑफ होती है।


ऑल इंडिया कोटा की सीटों की कट ऑफ से राज्य कोटे की सीटों का कट ऑफ कम होता है। हलांकि हर साल कट ऑफ बदलती रहती है। छात्रों को यह जानना जरूरी होता है कि वह कट ऑफ के किस लेवल तक पहुंच पाते हैं। इस बात को समझने में पिछले साल का कट ऑफ काफी मददगार साबित हो सकता है। 

यहां नीट 2019 का ऑल इंडिया कोटा और बिहार कोटा (State) के दिए गए कट ऑफ से आप समझ सकते हैं कि किस कॉलेज में कितना कट ऑफ जाता है- 

NEET 2019 Cutoff- All India Quota
कॉलेज का नाम - रैंक - स्कोर

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया - 9838 - 591

दरभंगा मेडिकल कॉलेज, लहेरियासराय - 7575 - 601

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, भागलपुर - 9201 - 594

नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना - 5760 - 610

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बेतिया - 10398 - 590

वर्धमान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नालंदा - 7599- 601

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना - 4521- 617

श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर - 9292 - 594

पटना मेडिकल कॉलेज, पटना - 1973 - 637 

 

NEET 2019 Cutoff - State Quota


अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया - 11326- 586

दरभंगा मेडिकल कॉलेज, लहेरियासराय - 9039- 595

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बेतिया - 13985 - 590

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना - 6191- 607

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, भागलपुर - 9201 - 596

नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना - 5760 - 610

केएमसी, कटिहार - 54576 - 491

S.K.M.C. मुजफ्फरपुर - 7906- 600

M.G.M.M.C. किशनगंज - 66749 - 473
 
पटना मेडिकल कॉलेज, पटना - 4552 - 617

N.M.C. पटना -8200 - 598
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें