ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ करियरNEET Counselling 2022: स्टेट कोटा और ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग के लिए वेबसाइट की लिस्ट

NEET Counselling 2022: स्टेट कोटा और ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग के लिए वेबसाइट की लिस्ट

NEET Counselling 2022: राज्य और केंद्र की काउंसलिंग एजेंसियां बहुत जल्द नीट यूजी काउंसलिंग की तिथियां, योग्यता और अन्य डिटेल्स जारी करने वाली हैं। ये सभी डिटेल्स इनकी वेबसाइट्स पर जारी होंगी।

NEET Counselling 2022: स्टेट कोटा और ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग के लिए वेबसाइट की लिस्ट
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 15 Sep 2022 03:16 PM
ऐप पर पढ़ें

NEET Counselling 2022: नीट रिजल्ट की घोषणा के बाद मेडिकल कोर्सेज में दाखिला चाह रहे स्टूडेंट्स काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। भारत में मेडिकल कोर्स की सीटें दो हिस्सों ऑल इंडिया कोटा और स्टेट कोटा में 15-85 के अनुपात में बंटी हुई हैं। ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर नीट काउंसलिंग एमसीसी यानी मेडिकल काउंसलिंग कमिटी कराती है। जबकि स्टेट कोटे की सीटों पर नीट काउंसलिंग संबंधित राज्यों की संस्थाएं अपनी नियमों के हिसाब से कराती हैं। 

राज्य और केंद्र की काउंसलिंग एजेंसियां बहुत जल्द नीट यूजी काउंसलिंग की तिथियां, योग्यता और अन्य डिटेल्स जारी करने वाली हैं। ये सभी डिटेल्स इनकी वेबसाइट्स पर जारी होंगी। यहां देखें नीट काउंसिल ऑल इंडिया कोटा व राज्य कोटा की वेबसाइट्स की लिस्ट- 

NEET 2022: ऑल इंडिया कोटा (AIQ) काउंसलिंग वेबसाइट्स 
मेडिकल काउंसलिंग कमिटी एमसीसी - mcc.nic.in
आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमिटी (एएसीसीसी): aaccc.gov.in
वेटरिनेरी काउंसलि ऑफ इंडिया (वीसीआई) - वेबसाइट जल्द शुरू होगी। 

नीट राज्य कोटा काउंसलिंग वाली वेबसाइट 
आंध्र प्रदेश: ntruhs.ap.nic.in
असम: dme.assam.gov.in
अरुणाचल प्रदेश: apdhte.nic.in
बिहार: bceceboard.bihar.gov.in
चंडीगढ़: gmch.gov.in
गोवा: dte.goa.gov.in
छत्तीसगढ़: cgdme.in
गुजरात: medadmgujarat.org
हरियाणा: dmer.haryana.gov.in
जम्मू और कश्मीर: jkbopee.gov.in
झारखंड: jceceb.jharkhand.gov.in
केरल: cee.kerala.gov.in
कर्नाटक: kea.kar.nic.in
मध्य प्रदेश: dme.mponline.gov.in
महाराष्ट्र: cetcell.mahacet.org
मेघालय: meghealth.gov.in
मणिपुर: manipurhealthdirectorate.mn.gov.in
मिजोरम: mc.mizoram.gov.in
नागालैंड: dtenagaland.org.in
ओडिशा: ojee.nic.in
पुडुचेरी: centacpuducherry.in
राजस्थान: वेबसाइट की घोषणा जल्द की जाएगी
पंजाब: bfuhs.ac.in
तमिलनाडु: tnmedicalselection.net
त्रिपुरा: dme.tripura.gov.in
उत्तराखंड: hnbumu.ac.in
उत्तर प्रदेश: upneet.gov.in
पश्चिम बंगाल: wbmcc.nic.in

NEET टॉपरों ने बताया किस मेडिकल कॉलेज से करेंगे MBBS , चारों की है एक ही पसंद

उम्मीदवारों की सलाह दी जाती है कि वह नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC)की वेबसाइट nmc.org.in , डेंटल काउंसलि ऑफ इंडिया (DCI) की वेबसाइट dciindia.gov.in और डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (DGHS) की वेबसाइट dghs.gov.in पर भी रेगुलर अपडेट्स चेक करते रहें।