NEET Counselling 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की ओर से नीट की सेकेंड राउंड की काउंसलिंग की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। नीट काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार सेकेंड राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू होगी और 22 नवंबर (दोपहर तीन बजे) तक चलेगी। सेकेंड राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 25 नवंबर को जारी किया जाएगा। काउंसलिंग के माध्यम से नीट 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा के अलावा देश की विभिन्न डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, एम्स, जिपमर, आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज व इएसआइसी कॉलेजों में मेडिकल यूजी कोर्सेस में एडमिशन हो रहा है।
राउंड 2 काउंसलिंग के लिए च्वॉइस लॉकिंग 22 नवंबर दोपहर तीन बजे से रात 12 बजे तक चलेगी। नीट काउंसलिंग राउंड 2 का सीट आवंटन रिजल्ट 25 नवंबर को जारी किया जाएगा।
फर्स्ट राउंड काउंसलिंग के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र का एडमिशन 14 नवंबर तक हुआ। फर्स्ट लिस्ट में शामिल नहीं होने वाले छात्र सेकेंड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।