ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरNEET : BCECEB इस साल MBBS और BDS एडमिशन के लिए नहीं कराएगा मॉपअप राउंड

NEET : BCECEB इस साल MBBS और BDS एडमिशन के लिए नहीं कराएगा मॉपअप राउंड

Bihar MBBS Admission : इस बार बिहार के मेडिकल कॉलेजों में मॉपअप राउंड नहीं होगा। 85 प्रतिशत सीटों पर मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में नामांकन तीसरे चरण में होगा। पहले मॉपअप राउंड के तहत नामांकन होता था।

NEET : BCECEB इस साल MBBS और BDS एडमिशन के लिए नहीं कराएगा मॉपअप राउंड
Pankaj Vijayवरीय संवाददाता,पटनाWed, 13 Sep 2023 10:09 AM
ऐप पर पढ़ें

इस बार बिहार के मेडिकल कॉलेजों में मॉपअप राउंड नहीं होगा। सूबे की 85 प्रतिशत सीटों पर मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में नामांकन तीसरे चरण में होगा। इससे पहले तक दूसरे चरण के बाद मॉपअप राउंड के तहत नामांकन होता था। लेकिन इस बार बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने तीसरा चरण आयोजित करने का फैसला लिया है। तीसरे चरण में भी अभ्यर्थी नया पंजीयन करवा सकते हैं।

बीसीईसीईबी ने कहा है कि एनएमसी एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के अनुसार इस बार मॉपअप काउंसिलिंग के स्थान पर तीसरे चरण की काउंसिलिंग आयोजित होगी। वैसे अभ्यर्थी जिनका सेकेंड राउंड काउंसिलिंग में नया, रिटेंड व अपग्रेड सीट आवंटन होता है वे अगर तीसरे चरण में भी शामिल होना चाहते हैं तो दूसरे चरण के प्रोविजनल सीट आवंटन लेटर डाउनलोड करने के क्रम में तीसरे चरण काउंसिलिंग के लिए अपग्रेड में ‘यस’ के विकल्प का चयन कर सकते हैं। लेकिन दूसरे चरण काउंसिलिंग द्वारा आवंटित सभी अभ्यर्थी को रिपोर्टिंग सेंटर पर जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा। 

MBBS डॉक्टर वेतन संग करेंगे डीएनबी कोर्स , भरवाया जाएगा 15 लाख का बॉन्ड

वैसे अभ्यर्थी जिनका पहले चरण का आवंटित सीट दूसरे चरण काउंसिलिंग में रिटेंड रह जाता है और वे सीट छोड़ना चाहते हैं तो 15 से 16 सितंबर तक सीट आवंटित संस्थान में जाकर सीट छोड़ सकते हैं। अगर किसी कारण से 16 तक सीट नहीं छोड़ते हैं तो 17 सितंबर शाम छह बजे तक सीट छोड़ सकते हैं। थर्ड राउंड में ऐसे अभ्यर्थी फ्रेश च्वाइस भर सकते हैं। बीसीईसीईबी ने कहा है कि वैसे अभ्यर्थी जिनका सेकेंड राउंड में सीट आवंटन होता है और वे आवंटित संस्थान में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं कराते हैं, चाहे उन्हें तीसरे चरण के लिए अपग्रेडेशन में ‘यस’ या ‘नो’ किया हो, उनकी दूसरे चरण की आवंटित सीट रद्द हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें