NEET : खुशखबरी, इन राज्यों में खुलेंगे 50 नए मेडिकल कॉलेज, देश में MBBS की सीटें 1.07 लाख के पार
NEET 2023, MBBS Seats : देश में 50 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही देश में मेडिकल सीटों की संख्या बढ़कर एक लाख सात हजार से अधिक हो गई है।

नीट रिजल्ट के इंतजार के बीच एमबीबीएस कर डॉक्टर बनना चाह रहे छात्रों के लिए खुशखबरी आई है। देश में 50 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही देश में मेडिकल सीटों की संख्या बढ़कर एक लाख सात हजार से अधिक हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि 50 कॉलेजों को नया सत्र शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। देश में अब कुल 702 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं। इनमें कुल एमबीबीएस की सीटों की संख्या 1,07,658 हो गई है।
यहां खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज
नए खुलने वाले कॉलेजों में आंध्र प्रदेश में पांच, असम और गुजरात में तीन-तीन, हरियाणा में दो जिनमें एक फरीदाबाद और एक अम्बाला, जम्मू-कश्मीर में दो, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में एक, महाराष्ट्र में चार, नगालैंड में एक, ओडिशा में दो, राजस्थान में पांच, तमिलनाडु में तीन, तेलंगाना में 13, पश्चिम बंगाल, में दो तथा उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक कॉलेज खुलेगा।
NEET Result 2023 Marks vs Rank : जानें नीट में कितने मार्क्स लाने पर आ सकती है कितनी रैंक
जल्द जाएगा नीट का रिजल्ट
नीट का रिजल्ट जल्द ही जारी होगा। आंसर-की जारी हो चुकी है। आंसर-की से विद्यार्थियों को अपने मार्क्स का मोटा मोटा अंदाजा लग गया होगा। परिणाम के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। नीट काउंसलिंग 2023 ( NEET counselling 2023 ) की सूचना आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी की जाती है।
नीट रिजल्ट के बाद काउंसलिंग
- एमसीसी काउंलिंग के द्वारा सभी एम्स की 100 फीसदी सीटों को भरा जाएगा। इसके अलावा
सेंट्रल यूनिवर्सिटी - बीएचयू, एएमयू, जामिया की 100 फीसदी सीटों पर काउंसलिंग एमसीसी ही करवाएगा।
- जिपमर के दोनों कैंपस पुडुचेरी व कराइकल की 100 फीसदी सीटें एमएससी काउंसलिंग से ही भरी जाएंगी।
- - डीयू कोटा (दिल्ली कोटा) के 15 फीसदी AIQ के अलावा 85 प्रतिशत राज्य कोटा की सीटों की काउंसलिंग भी एमसीसी ही करवाता है।
- आईपीयू सेंट्रल कॉलेज (वीएमएमसी व ABVIMS, ईएसआईसी डेंटल)
- इनके अलावा विभिन्न राज्यों में स्थित मेडिकल कॉलेजों के ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी सीटों की काउंसलिंग भी एमसीसी ही करता है।
- संबंधित राज्यों की काउंसलिंग अथॉरिटी अपने नियमों के मुताबिक 85 फीसदी स्टेट कोटा सीटों पर काउंलिंग आयोजित करेगी। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की काउंसलिंग भी उसी राज्य की काउंसलिंग अथॉरिटी आयोजित करेगी।