NEET 2023:MBBS में एडमिशन के लिए NEET स्कोर से सही कॉलेज चुनने के लिए किन बातों का रखें ध्यान
नीट रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स अपने नीट स्कोर के जरिए अपने लिए बेस्ट कॉलेज चुनने में जुट जाएंगे। दरअसल नीट स्कोर को देखते हुए सही कॉलेज चुनना और पने मेडिकल करियर को बनाने के लिए पहला स्टेप है। आपको

नीट रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स अपने नीट स्कोर के जरिए अपने लिए बेस्ट कॉलेज चुनने में जुट जाएंगे। दरअसल नीट स्कोर को देखते हुए सही कॉलेज चुनना और पने मेडिकल करियर को बनाने के लिए पहला स्टेप है। आपको अपनी पसंद और जरूरतों के मुताबिक अगर सही कॉलेज मिल जाता है तो आपके करियर को सही शेप मिलता है। सबसे पहले इस बात की रिसर्च करें कि रेपोटेशन, मान्यता, फैकल्टी एक्सपर्ट, बुनियादी ढांचा और लोकेशन के हिसाब से कौन सा कॉलेज आपके लिए अच्छा रहेगा। इसके लिए आपको सबसे पहले इसका ट्रैक रिकॉर्ड देखना होगा, इसके पास होने वाले प्रोफेशनल के जरिए और नेशनल और रीजनल रैंकिंग के जरिए। आइए जानें नीट स्कोर और अपनी पसंद के हिसाब से सही कॉलेज कैसे मिलेगा-
सबसे पहले अपने पर्सनल प्रिफेंस और गोल को निश्चित करें। आपको स्पेशलाइजेशन ऑप्शन से लेकर टीचिंग मैथ्ड, रिसर्च के मौके और कॉलेज साइज और दूसरी एक्टीविटीज को भी ध्यान में रखना होगा। अपने लॉन्ग टर्म गोल्स को ध्यान में रखें और फिर सही कॉलेज के बारे में लिस्ट बनाएं।
नीट स्कोर भी महत्वपूर्ण-आपको कॉलेज में चुनाव आपका नीट स्कोर सबसे महत्वपूर्ण है। इसी के आधार पर आप अपना कॉलेज चुनते हैं। इसके लिए आपको अपने पसंद के कॉलेजों की पिछले साल की कटऑफ स्कोर चैक करना होगा। सभी कॉलेजों का नीट कटऑफ स्कोर का विश्लेषण करके आपको समझ में आ जाएगा कि कितना स्कोर एडमिशन के लिए जरूरी है। इस बात को सोचकर चलें कि नीट कटऑफ स्कोर हर साल बदलते रहते हैं। इसलिए पिछले ट्रैंड्स को देखते हुए एक रीजनेबल रैंज अपने दिमाग में रखें।इसके लिए आप किसी करियर काउंसलर, किसी शिक्षक, किसी मेंटर आदि की मदद भी ले सकते हैं। वे अपने नजरिए से आपको गाइड करेंगे।