ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ करियरNEET UG : NTA डीजी ने बताया, ऑप्शन गलत होने पर क्या करें छात्र, दो उत्तर सही होने पर कब मिलेंगे मार्क्स

NEET UG : NTA डीजी ने बताया, ऑप्शन गलत होने पर क्या करें छात्र, दो उत्तर सही होने पर कब मिलेंगे मार्क्स

NEET 2022 : NTA ने कहा कि नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों को लेकर शिकायतों को दूर करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और ई-चैलेंज सहित अन्य प्रक्रियाओं के जरिये इनका समाधान निकाला जा रहा है

NEET UG : NTA डीजी ने बताया, ऑप्शन गलत होने पर क्या करें छात्र, दो उत्तर सही होने पर कब मिलेंगे मार्क्स
Pankaj Vijayभाषा,नई दिल्लीTue, 06 Sep 2022 12:10 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

NEET 2022 : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक विनीत जोशी ने कहा कि नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों को लेकर शिकायतों को दूर करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और ई-चैलेंज सहित अन्य प्रक्रियाओं के जरिये इनका समाधान निकाला जा रहा है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) परीक्षा के प्रश्नपत्र के विकल्पों में त्रुटियों को लेकर हाल ही में कई छात्रों की शिकायतें सामने आई थीं। 

कहीं न कहीं त्रुटि की कुछ संभावना रहती है
जोशी ने न्यूज एजेंसी भाषा से बातचीत में कहा कि प्रश्नपत्र तैयार करने का काम विशेषज्ञ करते हैं तथा इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता है कि गलती नहीं हो। यद्यपि उन्होंने कहा, ''कहीं न कहीं (त्रुटि की) कुछ संभावना रहती है।'' उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा को लेकर गलतियों के संबंध में ई-चैलेंज की प्रक्रिया इसी वजह से बनाई गई है ताकि कोई गलती छूट गई हों तब उसे विस्तृत विचार विमर्श करके सुलझा लिया जाए । ज्ञात हो कि ई-चैलेंज प्रक्रिया में यदि छात्र को प्रश्न पत्र में कोई प्रश्न गलत लगता है तो वह उसे ऑनलाइन माध्यम से चुनौती दे सकता है। जोशी ने कहा, '' सभी तरह के एहतियात के बावजूद कुछ समस्याएं आ सकती हैं। लेकिन हमारा पूरा प्रयास रहता है कि ऐसी गलती न हो।'' 

NEET Result 2022 date: नीट यूजी स्कोर, फाइनल की और कटऑप जल्द neet.nta.nic.in पर

अगर उत्तर के विकल्प में गलती हो, तब प्रश्न छोड़ दें
एनटीए के महानिदेशक से इस वर्ष की नीट परीक्षा में जीवविज्ञान के प्रश्नों के उत्तर में दिये कुछ विकल्पों में त्रुटियों को लेकर छात्रों की शिकायतों से जुड़ी खबरों के बारे में पूछा गया था।  उन्होंने कहा कि किसी प्रश्न में अगर दो उत्तर सही हों, तब सर्वश्रेष्ठ उत्तर वाले विकल्प को चुना जाए और इसमें छात्रों के अंक मिलेगा । उन्होंने कहा कि अगर उत्तर के विकल्प में गलती हो, तब प्रश्न छोड़ दें तथा इसके बारे में सूचना बुलेटिन में भी जानकारी देते हैं। जोशी ने कहा, ''हम लगातार इस विषय पर ध्यान दे रहें हैं और इसे दुरूस्त कर रहे हैं।''

नीट परीक्षा के आयोजन के दौरान देश के कुछ केंद्रों पर ड्रेस कोड के अनुपालन के दौरान विवाद होने के बारे में पूछे जाने पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के महानिदेशक ने कहा कि इस विषय पर संवेदनशीलता और परीक्षा की निष्पक्षता को ध्यान में रखना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि कर्मियों को ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि बच्चों से भी अपेक्षा की जाती है कि वे सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यदि वे स्थानीय संस्कृति के अनुरूप परिधान पहनकर परीक्षा देने आते हैं तो उन्हें जांच के लिए थोड़ा समय पहले केंद्र में पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा, ''इस विषय पर हम और सिफारिशें करेंगे।''