NEET 2022: जल्द खुलेगी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अप्लीकेशन की करेक्शन विंडो

NEET UG 2022 : मेडिकल कॉलेजों में स्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2022) की आवेदन करेक्शन की विंडो जल्द खुलेगी। नीट यूजी के अभ्यर्थियों को एनटीए की

offline
NEET 2022: जल्द खुलेगी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अप्लीकेशन की करेक्शन विंडो
Alakha Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली
Sun, 22 May 2022 1:55 PM

NEET UG 2022 : मेडिकल कॉलेजों में स्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2022) की आवेदन करेक्शन की विंडो जल्द खुलेगी। नीट यूजी के अभ्यर्थियों को एनटीए की ओर से आवेदन में संशोधन करने का मौका दिया जाएगा। नीट एप्लीकेशन करेक्शन विंडो के जरिए छात्र आवेदन में भरी गई सूचनाओं को एडिट कर सकेंगे और कुछ जरूरी दस्तावेज फिर से अपलोड कर सकेंगे। आपको बता दें कि नीट 2022 के आवेदन की लास्ट डेट बढ़ने के बाद 20 मई 2022 तक अप्लाई करने के लिए समय निर्धारित था।

नीट 2022 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर ओपन की जाएगी। हालांकि एनटीए की ओर नीट करेक्शन विंडो खोलने के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया। नीट यूजी 2022 से जुड़े नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन करेक्शन के दौरान अभ्यर्थी अपनी फोटो व स्कैन्ड सिग्नेचर फिर से अपलोड कर सकेंगे।

नीट नोटिफिकेशन के अनुसार, अभ्यर्थियों को ध्यान रखना होगा कि आवेदन फॉर्म में सही जानकारी ही भरी जाए। आवेदन में अन्य संभव संशोधन भी किए जा सकेंगे। करेक्शन विंडो ओपन होने के शेड्यूल में ही छात्र लॉगइन अकाउंट के जरिए आवेदन में सुधार कर सकेंगे। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि अपलोड किए गए सिग्नेचर व फोटो स्पष्ट हों। विंडो ओपन होने के बाद जिन कॉलमों करेक्शन की परमीशन होगी सिर्फ उन्हीं में निर्धारित समय में करेक्शन किया जा सकेगा।

नीट यूजी 2022 परीक्षा 17 जुलाई 2022 को होने को प्रस्तावित है। यह परीक्षा ऑफलाइन पेपर, पेन मोड से आयोजित की जाएगी।

ऐप पर पढ़ें

करियर की अगली ख़बर पढ़ें
Neet Exam 2022 Neet 2022 Neet Ug Entrance Test
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें