Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET 2021: Government to seek President s assent to make Tamil Nadu free from NEET
NEET 2021: तमिलनाडु को नीट से मुक्त करने के लिए राष्ट्रपति की सहमति लेगी सरकार

NEET 2021: तमिलनाडु को नीट से मुक्त करने के लिए राष्ट्रपति की सहमति लेगी सरकार

संक्षेप: NEET 2021: तमिलनाडु सरकार मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राज्य को राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) परीक्षा के दायरे से मुक्त करने के लिए राष्ट्रपति की सहमति लेने के लिए आवश्यक कदम...

Mon, 21 June 2021 05:57 PMAlakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

NEET 2021: तमिलनाडु सरकार मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राज्य को राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) परीक्षा के दायरे से मुक्त करने के लिए राष्ट्रपति की सहमति लेने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

नवगठित 16वीं विधानसभा में अपने पारंपरिक भाषण में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि राज्य सरकार ने सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े छात्रों पर नीट के प्रतिकूल असर का अध्ययन करने के लिए न्यायमूर्ति ए के राजन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है।

उप राज्यपाल ने कहा समिति की सिफारिशों के आधार पर सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कानून लाएगी कि राज्य के छात्र नीट से बुरी तरह प्रभावित न हों।

श्री पुरोहित ने कहा कि सरकार इस तरह के कानून के लिए राष्ट्रपति की सहमति लेने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी। गौरतलब है कि द्रमुक ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में राज्य के लिए नीट परीक्षा नहीं करवाने का वादा किया था।

Alakha Ram Singh

लेखक के बारे में

Alakha Ram Singh
करीब एक दशक से पत्रकारिता कर रहे अलख सिंह 'लाइव हिन्दुस्तान' में डिप्टी चीफ कॉन्टेंट प्रोड्यूसर हैं। अलख बांदा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एमए इन मास कॉम्युनिकेशन किया है। अलख वर्ष 2014 से डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले करीब एक वर्ष तक प्रिंट मीडिया में रिपोर्टिंग/फ्रीलांसिंग भी कर चुके हैं। अलख 2016 में लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ने से पहले अमर उजाला और एनबीटी गुड़गांव में भी काम कर चुके हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर, Hindi News, क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।