ओडिशा के रहने वाले शोएब आफताब ने देश की प्रतिष्ठित परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में सर्वाधिक 99.99 फीसदी अंक हासिल कर इतिहास रच दिया है। शोएब ने 99.99 स्कोर के साथ ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है। रिपोर्ट के अनुसार, एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर रिजल्ट जारी किए। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस रिजल्ट में शोएब आफताब ने 99.99 फीसदी अंक हासिल करके इतिहास रच दिया।
उत्तर प्रदेश की अकांक्षा सिंह भी ने शाेएब आफताब के बराबर 720 स्कोर किया है लेकिन उन्हें 2 रैंक से संतोष करना पड़ा। इस बारे में नेशनल इंफॉर्मेंशन सेंटर स्पष्ठ किया दो छात्रों ने टॉप किया है लेकिन शोएब की उम्र अकांक्षा से कम होने के कारण उन्हें रैंक-1 हासिल हुई।
नीट रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक-NEET 2020 Result Link
नीट की परीक्षा में 99.99 फीसदी अंक हासिल करने वाले राज्य के पहले छात्र बन गए हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शोएब कोटा के एक संस्थान से कोचिंग ले रहे थे।
National Testing Agency declares #NEET2020 results, Odisha's Soyeb Aftab secures AIR 1, with 99.99 percentile. pic.twitter.com/eF0yUx1AFz
— ANI (@ANI) October 16, 2020
शोएब की शानदार कामयाबी के लिए उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं। सूचना है कि उन्होंने लोकसभी अध्यक्ष ओम बिरला से भी गुरुवार को मुलाकात की है।
NEET 2020 Final Answer Key Direct Link
मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया के स्थान पर बने नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) द्वारार काउंसलिंग की जाएगी। नीट की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित हुई थी लेकिन कुछ छात्रों की परीक्षा छूटने के कारण एक विशेष परीक्षा भी कराई गई थी। इस साल 14.37 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था।
नीट 2020 के रिजल्ट एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in यानी नीट की वेबसाइट ntaneet.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं। छात्र अपने प्रवेश पत्र पर दी गई नामांकन संख्या से लॉगइन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।