Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET 2019: Students would not have to travel outside state for NEET from next year says Prakash Javadekar

NEET 2019: जावड़ेकर ने कहा- छात्रों को नीट परीक्षा के लिए अपने राज्य से नहीं जाना पड़ेगा बाहर

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने छात्रों को आश्वस्त किया कि नीट परीक्षा के लिए अगले साल से छात्रों को उनके गृह राज्य के बाहर नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि जरूरत के अनुसार नये परीक्षा...

एजेंसी चेन्नईSat, 23 June 2018 12:21 PM
share Share
Follow Us on
NEET 2019: जावड़ेकर ने कहा- छात्रों को नीट परीक्षा के लिए अपने राज्य से नहीं जाना पड़ेगा बाहर

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने छात्रों को आश्वस्त किया कि नीट परीक्षा के लिए अगले साल से छात्रों को उनके गृह राज्य के बाहर नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि जरूरत के अनुसार नये परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि अगले साल परीक्षा के लिए छात्रों को देश के अन्य हिस्से में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी । 
     
नीट परीक्षा के लिए राज्य से बाहर परीक्षा केंद्र आवंटित करने के तमिलनाडु के छात्रों की शिकायत के बारे में पूछे जाने पर जावड़ेकर जवाब दे रहे थे । 

मंत्री ने कहा कि इस साल जिन शहरों में परीक्षा आयोजित की जानी थी उनकी संख्या पिछले साल के 107 से बढ़ा कर 150 कर दी गई।

उन्होंने बताया , '' इसके अलावा जिस भी जिले में चार हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे , वहां परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा । इस केंद्र में उस जिले और पड़ोसी जिले के छात्रों को परीक्षा के लिए भेजा जाएगा । 

मंत्री यहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें