ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरNEET 2019 ड्रेस कोड: NTA नीट परीक्षा 5 मई को, जानें क्या पहनें क्या नहीं

NEET 2019 ड्रेस कोड: NTA नीट परीक्षा 5 मई को, जानें क्या पहनें क्या नहीं

NEET 2019:  मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए 5 मई को नीट परीक्षा (नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेंस टेस्ट) होगी। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक पेन पेपर मोड (ऑफलाइन मोड) में...

NEET 2019 ड्रेस कोड: NTA नीट परीक्षा 5 मई को, जानें क्या पहनें क्या नहीं
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 04 May 2019 08:46 PM
ऐप पर पढ़ें

NEET 2019:  मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए 5 मई को नीट परीक्षा (नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेंस टेस्ट) होगी। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक पेन पेपर मोड (ऑफलाइन मोड) में होगी। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार टेस्ट के लिए कड़ा ड्रेस कोड जारी किया गया है। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले उम्मीदवार की मेटल डिटेक्टर से फ्रिस्किंग होगी। 

- आधी बाजू वाले हल्के कपड़े पहनने होंगे। 
- कम हील वाली सैंडल या चप्पल पहननी होगी। जूते नहीं पहन सकते। 
- नीट देने जा रहे छात्र-छात्राओं के फुल स्लीव के कपड़े पहनने पर भी रोक है। 
- यदि कोई मुस्लिम महिला बुर्का और सिख छात्र पगड़ी पहनकर परीक्षा देना चाहता है तो उसे परीक्षा से नहीं रोका जाएगा। उनकी धार्मिक भावनाओं को सम्मान देते हुए परीक्षा में शामिल होने दिया जाए। बस इसके लिए आवेदक को डेढ़ घंटे पहले (12:30 बजे तक) केंद्र पर पहुंचना होगा। ताकि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना जांच की जा सके। 
- छात्रों को अपने साथ फोटो युक्त एडमिट कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा।
- आवेदकों को घड़ी, कैमरा, ब्रेसलेट, मैटेलिक आइटम, कैलकुलेटर, रबड़, पेंसिल बॉक्स, स्केल, पेन, राइटिंग पैड, लॉग टेबिल, इलेक्ट्रानिक पेन, स्कैनर, ब्लूट्रूथ, लेदर बेल्ट, माइक्रोफोन, हैंडबैग आदि ले जाना मना है
- अगर कोई डायबिटीज का मरीज है तो वह अपने साथ शुगर टेबलेट, फल (केला, सेब, संतरा) ले जा सकता है। ट्रांसपेरेंट बोटल भी ले जाई जा सकती है। पैक फूड पर पाबंदी है। 

NTA NEET 2019: परीक्षा केंद्रों में बदलाव, नए एडमिट हुए कार्ड जारी

- इस बार नीट की परीक्षा एक शिफ्ट में 2 से 5 बजे शाम तक होगी। परीक्षार्थी को सेंटर पर 1.30 बजे से पहले आना होगा। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा। इसके बाद आने वाले छात्रों को परीक्षा देने नहीं दिया जाएगा।  परीक्षा ऑफलाइन होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी और एक प्रश्न सही करने पर चार अंक मिलेंगे जबकि एक गलत पर एक अंक काटे जाएंगे

720 नंबर की होगी परीक्षा
परीक्षा विशेषज्ञ वैभव राय ने बताया कि नीट में 180 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 720 अंकों के प्रश्न तीन घंटों में सुलझाने होंगे। रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान से 45-45 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं जीव विज्ञान से 90 सवाल पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और ओएमआर शीट पर जवाब देने होंगे। इसके लिए पेन भी परीक्षा केंद्र पर दिए जाएंगे।

Virtual Counsellor