ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरNEET 2018: Top-10 में दिल्ली के हिमांशु तीसरे, आरुष चौथे स्थान पर, यूपी के सबसे ज्यादा छात्र

NEET 2018: Top-10 में दिल्ली के हिमांशु तीसरे, आरुष चौथे स्थान पर, यूपी के सबसे ज्यादा छात्र

एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के सोमवार को जारी नतीजों में बिहार की कल्पना कुमारी टॉपर रहीं। उन्होंने कुल 720 में से 691 अंक लेकर...

NEET 2018: Top-10 में दिल्ली के हिमांशु तीसरे, आरुष चौथे स्थान पर, यूपी के सबसे ज्यादा छात्र
प्रमुख संवाददाता,नई दिल्ली Tue, 05 Jun 2018 06:43 AM
ऐप पर पढ़ें

एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के सोमवार को जारी नतीजों में बिहार की कल्पना कुमारी टॉपर रहीं। उन्होंने कुल 720 में से 691 अंक लेकर 99.999921 पर्सेंटाइल हासिल किए। वहीं, ऑल इंडिया रैंक में तीसरे स्थान पर दिल्ली के हिमांशु शर्मा को 99.999764 पर्सेंटाइल (690 अंक) और चौथे पायदान पर दिल्ली के ही आरुष धमीजा को 99.999606 पर्सेंटाइल (686 अंक) मिले हैं। 

NEET Result 2018: बिहार की बेटी कल्पना कुमारी बनीं ऑल इंडिया टॉपर

उत्तीर्ण छात्रों में यूपी के सर्वाधिक : 
नीट पास करने वालों में सबसे अच्छा प्रदर्शन उत्तर प्रदेश के छात्रों का रहा। यहां के सबसे ज्यादा 76,778 छात्रों ने सफलता अर्जित की। इसके बाद सबसे ज्यादा संख्या में केरल के 72 हजार जबकि महाराष्ट्र के 70 हजार विद्यार्थी सफल रहे। 

CBSE NEET Result 2018: CBSE नीट के रिजल्ट जारी

ओबीसी वर्ग के छात्र आगे: 

इस साल सामान्य से अधिक ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लेकर बेहतर प्रदर्शन किया। सामान्य वर्ग से 4,66213 विद्यार्थी शामिल हुए और 2,68,316 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं, ओबीसी वर्ग के 556621 विद्यार्थियों में से 3,27,575 ने सफलता हासिल की। 
 

66 हजार सीटें 
पिछली छह मई को आयोजित नीट के माध्यम से एमबीबीएस और डेंटल की 66 हजार सीटों पर छात्रों का चयन किया जाना है। इस साल कुल 714562 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। 2017 के मुकाबले 2018 में 16.49 अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया।

Virtual Counsellor