ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरNDA exam 2018: रसायन विज्ञान छोड़ दोनों प्रश्न पत्र आसान आए

NDA exam 2018: रसायन विज्ञान छोड़ दोनों प्रश्न पत्र आसान आए

लखनऊ में रविवार को 73 परीक्षा केंद्रों पर एनडीए की परीक्षा हुई। परीक्षा दो पालियों में हुई। परीक्षा के लिए कुल 36,360 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जबकि पहली पाली में केवल 22 हजार 762 व दूसरी पाली में...

NDA exam 2018: रसायन विज्ञान छोड़ दोनों प्रश्न पत्र आसान आए
कार्यालय संवाददाता,लखनऊMon, 23 Apr 2018 08:30 AM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ में रविवार को 73 परीक्षा केंद्रों पर एनडीए की परीक्षा हुई। परीक्षा दो पालियों में हुई। परीक्षा के लिए कुल 36,360 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जबकि पहली पाली में केवल 22 हजार 762 व दूसरी पाली में 22 हजार 569 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल मिलाकर 62 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा दी। वहीं 38 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पूरी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई। 

परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार दोनों पालियों का प्रश्न पत्र काफी आसान आया। पहली पाली में  सुबह 10 से 12:30 बजे तक गणित की परीक्षा हुई। इसमें कुल 120 प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षार्थियों ने बताया कि सिलेबस से ही सभी प्रश्न आए। जिन परीक्षार्थियों के गणित के बेसिक अच्छे से तैयार होंगे वह आसानी से हल कर लिए होंगे। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 4:30 बजे हुई। इसमें विज्ञान, जनरल इंग्लिश और जनरल स्टडीज के कुल 150 प्रश्न पूछे गए। 

परीक्षार्थियों ने बताया कि इस प्रश्न पत्र में रसायन और जंतु विज्ञान से अधिक प्रश्न पूछे गए, जबकि भौतिक विज्ञान के बहुत ही कम प्रश्न आए। इस पूरे प्रश्न पत्र में रसायन विज्ञान के जो प्रश्न थे वह थोड़े मुश्किल थे। हालांकि कुल मिलाकर परीक्षार्थी दोनों प्रश्न पत्र से संतुष्ट दिखे। 

 

Virtual Counsellor