ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरNCTE Recruitment 2020 : क्लर्क, असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर की वैकेंसी, 19 सितंबर तक करें आवेदन

NCTE Recruitment 2020 : क्लर्क, असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर की वैकेंसी, 19 सितंबर तक करें आवेदन

Recruitment 2020  नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन (एनसीटीई) दिल्ली ने असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, स्टेनोग्राफर ग्रेड डी, लोअर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी) व डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के पदों पर कुल...

NCTE Recruitment 2020 : क्लर्क, असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर की वैकेंसी, 19 सितंबर तक करें आवेदन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 10 Sep 2020 09:59 AM
ऐप पर पढ़ें

Recruitment 2020  नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन (एनसीटीई) दिल्ली ने असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, स्टेनोग्राफर ग्रेड डी, लोअर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी) व डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के पदों पर कुल 18 वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों के लिए ncte.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर है। 

असिस्टेंट - 3 पद
किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन 
आयु सीमा - 20 से 27 वर्ष 

स्टेनोग्राफर ग्रेड सी - 3 पद
12वीं पास एवं 100 शब्द प्रति मिनट की गति हिन्दी/अंग्रेजी शॉर्टहैंड। कंप्यूटर पर डाटा एंट्री व वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान।
आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष 

स्टेनोग्राफर ग्रेड डी- 6 
12वीं पास

डिक्टेशन : 10 mts. @ 80 w.p.m. 
ट्रांसक्रिप्शनव : 65 mts. (Eng.) 75 mts. हिन्दी) (मैनुअल टाइपराइटर) या 50 mts. (इंग्लिश). 65 mts. (हिन्दी) (कंप्यूटर पर)
आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष 

डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)- 01
12वीं पास एवं 15000 से अधिक की डिप्रेशंस
आयु सीमा - 18 से 25 वर्ष 

एलडीसी - 5
12वीं पास
कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी टाइपिंग। कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान। 
आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष 

सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा में एससी एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

चयन
कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट 

एप्लीकेशन फीस
असिस्टेंट व स्टेनोग्राफर ग्रेड सी- 1250 रुपये 
स्टेनोग्राफर ग्रेड डी , एलडीसी व डीईओ- 1000 रुपये 

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें