ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरNCHM JEE 2019: NTA 27 अप्रैल को आयोजित करेगी परीक्षा, जानें योग्यता और आवेदन के बारे में

NCHM JEE 2019: NTA 27 अप्रैल को आयोजित करेगी परीक्षा, जानें योग्यता और आवेदन के बारे में

नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नॉलोजी (National Council for Hotel Management and Catering Technology, NCHMCT) ने जॉइंट एंट्रेस एग्जाम (JEE) का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस परीक्षा के...

NCHM JEE 2019: NTA 27 अप्रैल को आयोजित करेगी परीक्षा, जानें योग्यता और आवेदन के बारे में
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 25 Jan 2019 08:27 AM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नॉलोजी (National Council for Hotel Management and Catering Technology, NCHMCT) ने जॉइंट एंट्रेस एग्जाम (JEE) का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च, 2019 है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस परीक्षा को 27 अप्रैल के दिन आयोजित करेगी। इससे संबंधिक आधिकारिक नॉटिफिकेशन NTA की वेबसाइट nta.ac.in और NCHM की वेबसाइट ntanchm.nic.in पर भी देखा जा सकता है। इस परीक्षा के परिणाम की संभावित तारीख 15 मई, 2019 रखी गई है।

NCHM JEE परीक्षा नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नॉलोजी से मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IHM) के BSc (Hospitality and Hotel Administration) में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है। सत्र 2019-20 के दाखिले के लिए यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी। NCHM Jee के एडमिट कार्ड 3 अप्रैल को जारी किए जाएंगे।

UPPSC PCS Pre 2018 : प्री परीक्षा में पूछे गए थे पांच गलत सवाल, ANSWER KEY जारी

योग्यताः अभ्यर्थी को 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष किसी परीक्षा में अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को क्वालिफाइंग एग्जाम में इंग्लिश सब्जेट (कोर/इलेक्टिव/फंक्शनल) में उत्तीर्ण होना जरूरी है।

उम्र सीमाः अभ्यर्थी की उम्र 1 जुलाई 2019 को 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा 28 वर्ष रहेगी।

एग्जाम पैटर्न: परीक्षा में कुल 200 प्रश्नों के पांच खंड होंगे। परीक्षा की समयावधि 3 घंटे रहेगी और प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होगा। अधिक और पूर्ण जानकारी के लिए आधिकारिक नॉटिफिकेशन पढ़ें।

RRB group D next level exam: ग्रुप डी परीक्षा में पास होने के बाद देना होगा ये अगला Exam

Virtual Counsellor