ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News करियरNCERT Recruitment 2024: नौकरी पाने का गोल्डन चांस, आज ही करें अप्लाई

NCERT Recruitment 2024: नौकरी पाने का गोल्डन चांस, आज ही करें अप्लाई

एनसीईआरटी ने नौकरी पाने का सुनहरा मौका आ गया है। एनसीईआरटी ने 123 पदों पर विभिन्न भर्तियां निकाली हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ncert.nic.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त है

NCERT Recruitment 2024: नौकरी पाने का गोल्डन चांस, आज ही करें अप्लाई
Prachiलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 31 Jul 2024 04:33 PM
ऐप पर पढ़ें

एनसीईआरटी में नौकरी करने का गोल्डन चांस आ गया है, एनसीईआरटी ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 123 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त,2024 है। 

किन पदों पर वैकेंसी निकली है- 
1.    प्रोफेसर- 33
2.    एसोसिएट प्रोफेसर- 58
3.    असिस्टेंट प्रोफेसर- 31
4.    असिस्टेंट लाइब्रेरियन- 01 

शैक्षणिक योग्यता- 
1.    प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा किसी यूनिवर्सिटी/कॉलेज/इंस्टीट्यूट में पढ़ाने का कम से कम 10 साल का अनुभव होना चाहिए। 
2.    एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवार के पास पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए। 8 साल का पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। 
3.    असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवार ने पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए। उम्मीदवार ने यूजीसी नेट परीक्षा या इससे संबंधित कोई परीक्षा या पीएचडी डिग्री होनी चाहिए। 
4.    असिस्टेंट लाइब्रेरियन पद के लिए उम्मीदवार ने लाइब्रेरी साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कम से कम 55 प्रतिशत अंक से प्राप्त की होनी चाहिए। उम्मीदवार ने यूजीसी नेट परीक्षा या इससे संबंधित कोई परीक्षा या पीएचडी डिग्री होनी चाहिए। 

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को एक हजार रुपये की फीस देनी होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। 

सैलरी- 
प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवार को 1,44,200 रुपये की हर महीने सैलरी दी जाएगी। एसोसिएट प्रोफेसर प्रोफेसर पद पर चयनित किए गए उम्मीदवार को हर महीने 1,31,400 रुपये की सैलरी मिलेगी। असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट लाइब्रेरियन पद पर नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को 57,700 रुपये का हर महीने वेतन दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले इस लिंक पर क्लिक कर ऑफिशियल नोटिस को जरूर पढ़ें। 

Virtual Counsellor