ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरNavodaya Vidyalaya exam: नवोदय की प्रवेश परीक्षा 11 जनवरी को  

Navodaya Vidyalaya exam: नवोदय की प्रवेश परीक्षा 11 जनवरी को  

नवोदय और सैनिक स्कूल में नये सत्र 2020 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 11 जनवरी को तो सैनिक स्कूल के लिए प्रवेश परीक्षा पांच जनवरी को ली...

Navodaya Vidyalaya exam: नवोदय की प्रवेश परीक्षा 11 जनवरी को  
वरीय संवाददाता,पटनाे Thu, 03 Oct 2019 06:26 AM
ऐप पर पढ़ें

नवोदय और सैनिक स्कूल में नये सत्र 2020 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 11 जनवरी को तो सैनिक स्कूल के लिए प्रवेश परीक्षा पांच जनवरी को ली जायेगी। वहीं, पटना के अन्य प्रमुख स्कूलों में नए सत्र में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा दिसंबर में शुरू होगी। 

इस बार सबसे पहले सिमुलतला आवासीय विद्यालय के नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा ली जायेगी। सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 17 अक्टूबर 2019 को ली जायेगी। सभी आवासीय विद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि भी जारी कर दी है। नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन करने की तिथि 30 सितंबर को ही खत्म हो गयी है। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल में नामांकन फार्म अभी मिल रहा है। सैनिक स्कूल में नामांकन के इच्छुक छात्र दो दिसंबर तक आवेदन कर पाएंगे। यदि रामकृष्ण मिशन, देवघर में नामांकन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन करने का मौका 31 अक्टूबर तक ही मिलेगा।  आवासीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया चार महीने तक चलती है। 
नवंबर से फरवरी तक प्रवेश परीक्षाएं ली जाएंगी। प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा के साथ द्वितीय चरण और मेडिकल आदि शामिल होता है। फरवरी में प्रवेश परीक्षा द्वारा चयनित विद्यार्थी का नामांकन मार्च 2020 तक चलेगा। इसके बाद दो अप्रैल से नया सत्र शुरू हो जाता है। नवोदय विद्यालय में नामांकन छठी और नौवीं कक्षा के लिए होता है। बाकी सभी आवासीय विद्यालय के लिए नामांकन सिर्फ छठी कक्षा के लिए लिया जाएगा। 


सैनिक स्कूल
’ प्रवेश परीक्षा : छठी कक्षा के लिए 
’ नामांकन फार्म की अंतिम तिथि : दो सितंबर तक 
’ प्रवेश परीक्षा : पांच जनवरी 
’ परीक्षा पैटर्न : तीन सौ अंक की परीक्षा में 125 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें गणित 50, सामान्य ज्ञान 25, भाषा 25 और दक्षता परीक्षा में 25 प्रश्न पूछे जाएंगे 


नवोदय विद्यालय 
’ प्रवेश परीक्षा : छठी के लिए 
’ नामांकन फार्म की अंतिम तिथि : 30 सितंबर को समाप्त हो चुकी है परीक्षा  
’ प्रथम चरण : 11 जनवरी 2020, 
द्वितीय चरण : 11 अप्रैल 2020  
’ परीक्षा का पैटर्न : मेंटल एजिबिलिटी, अर्थमेटिक, भाषा (21 भाषा में से कोई एक)। दो घंटे की परीक्षा में 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे 


रामकृष्ण मिशन
’ प्रवेश परीक्षा : छठी कक्षा के लिए 
’ नामांकन फार्म : 31 अक्टूबर तक 
’  डाक द्वारा आवेदन फार्म भेजने की अंतिम तिथि : 15 नवंबर 
’ परीक्षा : 15 दिसंबर, ’ फार्म का शुल्क : 700 
’ परीक्षा पैटर्न : 100 अंकों की परीक्षा के लिए 120 मिनट मिलेगा।  इसमें गणित 40, विज्ञान 20, अंग्रेजी 25 और्र ंहदी या बंगला 15 अंक के पूछे जाएंगे। 


सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई 
’ प्रवेश परीक्षा : छठी के लिए 
’ नामांकन फार्म : भराया जा चुका है 
’ प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा : 17 अक्टूबर 
’ परीक्षा का पैटर्न : 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं। इनमें गणित, सामान्य ज्ञान, विज्ञान आदि विषय 
शामिल हैं। 

नेतरहाट 
’ प्रवेश परीक्षा : छठी के लिए 
’ नामांकन फार्म : आवेदन जल्द जारी होगा 
’ नामांकन प्रक्रिया : नवंबर से मई 2020 तक होगा 

Virtual Counsellor