ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरकोच्चि में 128 पद भरे जाएंगे नेवल शिप रिपेयर यार्ड

कोच्चि में 128 पद भरे जाएंगे नेवल शिप रिपेयर यार्ड

भारत सरकार के उपक्रम नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कोच्चि में अप्रेंटिस के 128 पदों पर भर्तियां होंगी। विभिन्न ट्रेड में आईटीआई पास पुरुष और महिला उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ट्रेड के अनुसार...

कोच्चि में 128 पद भरे जाएंगे नेवल शिप रिपेयर यार्ड
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Tue, 17 Jul 2018 09:44 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत सरकार के उपक्रम नेवल शिप रिपेयर यार्ड, कोच्चि में अप्रेंटिस के 128 पदों पर भर्तियां होंगी। विभिन्न ट्रेड में आईटीआई पास पुरुष और महिला उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ट्रेड के अनुसार अप्रेंटिसशिप की अवधि एक वर्ष से लेकर दो वर्ष तक होगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को डाक से आवेदन भेजना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2018 है। पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया संबंधी अन्य जानकारियों पर डालें एक *नजर :

एक वर्ष की ट्रेनिंग अवधि, कुल पद : 121.

(ट्रेड के अनुसार रिक्तियों का विवरण).

मशीनिस्ट, पद : 09.

इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, पद : 05.

 फिटर, पद : 15.

रेफ्रिजरेशन एयर कंडीशनर मेकेनिक, पद : 08.

इलेक्ट्रोप्लेटर, पद : 04.

वेल्डर, पद : 12.

पेंटर, पद : 08.

इलेक्ट्रिशियन, पद : 16.

इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक*पद : 13.

टर्नर, पद : 06.

मेकेनिक मोटर व्हीकल*पद : 06.

कंप्यूटर ऑपरेटर ऑफ प्रोग्रामिंग असिस्टेंट *(कोपा), पद : 19.

दो वर्ष की ट्रेनिंग *अवधि, कुल पद : 07.

(ट्रेड के अनुसार *रिक्तियों का विवरण).

ऋ फाउंड्रीमैन, पद : 02.

प्लंबर, पद : 05.

योग्यता (उपरोक्त सभी *पदों के लिए).

न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास हो। इसके साथ ही न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई की हो।.

ट्रेनिंग की शुरुआत होगी : 15 अक्टूबर 2018 से .
स्टाइपेंड : नियमानुसार ट्रेड के हिसाब से हर माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। .

आयु सीमा : 01 अक्टूबर 2018 को अधिकतम 21 वर्ष। अधिकतम आयु में ओबीसी उम्मीदवारों को तीन साल और एससी/ एसटी उम्मीदवारों को पांच साल तक की छूट मिलेगी।.

चयन प्रक्रिया

दसवीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और ओरल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। 

इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट और पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा। .

आवेदन शुल्क : देय नहीं।

आवेदन पत्र के साथ भेजें ये दस्तावेज

 जन्म प्रमाण पत्र (दसवीं की मार्कशीट)

दसवीं और आईटीआई का सर्टिफिकेट और मार्कशीट 

छह पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो).

 पैन और आधार कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी 

यहां भेजें आवेदन फॉर्म

एडमिरल सुपरिंटेंडेंट (फॉर ऑफिसर इंचार्ज अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कूल), नेवल शिप रिपेयर यार्ड, नेवल बेस, कोच्चि-682004.

खास तिथि

डाक से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि : 24 जुलाई 2017

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें