ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान को 205 असिस्टेंट प्रोफेसर चाहिए

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान को 205 असिस्टेंट प्रोफेसर चाहिए

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी वारंगल) ने 205 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। ये रिक्तियां असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर की जाएंगी। भर्तियां एनआईटी के 14 विभागों के लिए की जाएंगी।...

Punam हिन्दुस्तान जॉब्स टीम, नई दिल्ली Wed, 27 Sep 2017 05:33 PM

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान को 205 असिस्टेंट प्रोफेसर चाहिए

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान को 205 असिस्टेंट प्रोफेसर चाहिए1 / 2

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी वारंगल) ने 205 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। ये रिक्तियां असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर की जाएंगी। भर्तियां 14 विभागों के लिए की जाएंगी। संस्थान ने इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन जमा हुए फॉर्म के प्रिंटआउट को तय पते पर भेजना भी होगा। योग्यता सहित अन्य जानकारियों के लिए आगे पढ़ें : 

 असिस्टेंट प्रोफेसर, कुल पद : 205
 विभाग के अनुसार रिक्तियों का विवरण
बायो-टेक्नोलॉजी, पद : 14
केमिकल इंजीनियरिंग, पद : 13
सिविल इंजीनियरिंग, पद : 29
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, पद : 40
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पद : 12
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, पद : 26
मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पद : 18

मेटलर्जिकल एंड मेटेरियल्स इंजीनियरिंग, पद : 12
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, पद : 07
मैथमेटिक्स, पद : 14
फिजिक्स, पद : 08
केमिस्ट्री, पद : 07
 ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज, पद : 04
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट,  पद : 01

योग्यता 
-मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में पीएचडी डिग्री हो। 
-प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ मास्टर और बैचलर डिग्री में उत्तीर्ण हो। आरक्षण से जुड़े लाभ सरकार के नियमों के अनुसार प्राप्त होंगे। 

 वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 6000 रुपये मिलेगा। पीएचडी डिग्री के बाद शोध/शिक्षण में एक साल का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को ग्रेड पे 7000 रुपये मिलेगा। 

                          आवेदन की अंतिम तारीख जाने के लिए अगली स्लाइड देखें... 

आवेदन शुल्क 

आवेदन शुल्क 2 / 2

आवेदन शुल्क 
-अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के लिए 1000 रुपये। 
-एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 500 रुपये। 
-आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से एनईएफटी के जरिए करना होगा। 

 आवेदन प्रक्रिया
-संस्थान की वेबसाइट लॉगइन करें। 
-होमपेज पर अनाउंस्मेंट्स शीर्षक के तहत नियुक्ति का विज्ञापन देखें ।
-साथ ही न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भरें। 
-अंत में सफलतापूर्वक जमा हुए आवेदन का प्रिंटआउट निकालें। 
-इसके बाद प्रिंटआउट को सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी को संलग्न कर तय पते पर भेज दें। 
-आवेदन के लिफाफे पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ .... डिपार्टमेंट ... का नाम लिखें। 

यहां भेजें प्रिंटआउट : रजिस्ट्रार, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान वारंगल, वारंगल-506004

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 27 अक्टूबर 2017 (शाम 5:30 बजे तक)
 
अधिक जानकारी यहां
 फोन : +91-8702462291
 ई-मेल : support_recruit17@nitw.ac.in

 महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 27 अक्टूबर 2017 (शाम 5:30 बजे तक)
 डाक से प्रिंटआउट स्वीकार होंगे : 03  नवंबर 2017 (शाम 5:30 बजे तक)