NABARD Recruitment 2023: नाबार्ड में असिस्टैंट मैनजर के 150 पदों पर भर्ती, 23 सितंबर तक आवेदन को मौका
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने असिस्टैंट मैनेजर के पदा नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2023 तक वेबसाइट nabard.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कि

NABARD Assistant Manager Recruitment 2023: राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने असिस्टैंट मैनेजर के 150 पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रगति में है। आवेदन 2 सितंबर 2023 से शुरू हुए थे। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। नाबार्ड असिस्टैंट मैनेजर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाकर किए जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, आवेदन शर्तें व आयु सीमा आदि की विस्तृत जानकारी के लिए नाबार्ड की वेबसाइट जारी विस्तृत नोटिफिकेशन जरूर देख लें।
नाबार्ड भर्ती की प्रमुख तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि-02-09-2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-02-09-2023
प्रारंभिक परीक्ष की तिथि - 16-10-2023
नाबार्ड की ओर से जारी भर्ती नोफिकेशन के अनुसार, असिस्टैंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 16 अक्टूबर 2023 को आयोजित की जाएगी। नाबार्ड के इस भर्ती अभियान से कुल 150 रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
NABARD Assistant Manager Recruitment 2023
आवेदन शुल्क -
नाबार्ड असिस्टैंट मैनेजर भर्ती में एससी, एसटी अभ्यर्थियों को 150 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में जमा कराना होगा। वहीं सामान्य व अन्य वर्गों के अभ्यर्थियों को मात्र 800 रुपए देने होंगे। आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा कराया जा सकेगा। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट भी देख सकते हैं।
नाबार्ड भर्ती 2023 में ऐसे करें आवेदन:
अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे आसान स्टेप्स से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं-
- नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे Career लिंक पर क्लिक करें।
- अब नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थी असिस्टैंट मैनेजर भर्ती का आवेदन लिंक देख सकेंगे।
- लिंक पर क्लिक कर अभ्यर्थी अपना रजिसट्रेशन कराएं।
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगइन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
- आवेदन शुल्क जमा कराएं और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन सब्मिट करने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट भी लेकर रख लें।
