ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरNABARD भर्ती 2020: नाबार्ड में असिस्टेंट मेनेजर की 150 पदों पर भर्तियां

NABARD भर्ती 2020: नाबार्ड में असिस्टेंट मेनेजर की 150 पदों पर भर्तियां

NABARD Assistant Manager Recruitment 2020: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रुरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) ने असिस्टेंट मैनेजर के कुल 150 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। ग्रेड...

NABARD भर्ती 2020: नाबार्ड में असिस्टेंट मेनेजर की 150 पदों पर भर्तियां
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 18 Jan 2020 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

NABARD Assistant Manager Recruitment 2020: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रुरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) ने असिस्टेंट मैनेजर के कुल 150 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। ग्रेड ‘ए’ के इन पदों पर रुरल डेवलपमेंट बैंकिंग सर्विस, राजभाषा सर्विस और लीगल सर्विस विभाग में नियुक्तियां होंगी। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 फरवरी 2020 है। पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया आदि से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें...

पदों का विवरण
असिस्टेंट मेनेजर (जनरल), पद: 69 (अनारक्षित: 26)

योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। अथवा
- पीएचडी/चार्टर्ड अकाउंटेंट/कॉस्ट अकाउंटेंट/कंपनी सेक्रेटरी/एमबीए या दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट किया होना चाहिए।

असिस्टेंट मेनेजर (जनरल एग्रीकल्चर), पद: 04 (अनारक्षित: 01)
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। या 
- 50 फीसदी अंकों के साथ एग्रीकल्चर/सॉयल साइंस/एग्रोनॉमी में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए।

असिस्टेंट मेनेजर (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग), पद: 03 (अनारक्षित: 01)
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। या 
- 50 फीसदी अंकों के साथ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।

असिस्टेंट मेनेजर (फूड/डेयरी प्रोसेसिंग), पद: 03 (अनारक्षित: 01)
योग्यताः न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ फूड प्रोसेसिंग/फूड टेक्नोलॉजी/ डेयरी साइंस या डेयरी टेक्नोलॉजी विषय से ग्रेजुएशन किया हो। या 
- इतने ही अंकों से फूड प्रोसेसिंग/फूड टेक्नोलॉजी/ डेयरी साइंस या डेयरी टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया होना चाहिए।

असिस्टेंट मेनेजर (लैंड डेवलपमेंट), पदः 03 (अनारक्षितः 01)
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ एग्रीकल्चर या एग्रीकल्चर (सॉयल साइंस/एग्रोनॉमी) में ग्रेजुएशन या मास्टर्स किया होना चाहिए।  

असिस्टेंट मैनेजर ( एन्वॉयरमेंटल साइंस), पदः 04 (अनारक्षितः 01)
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ एन्वॉयरमेंटल साइंस या एन्वॉयरमेंटल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन या मास्टर्स किया होना चाहिए।  

असिस्टेंट मेनेजर (एग्रीकल्चर मार्केटिंग), पदः 02 (अनारक्षितः 01)
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ एग्रीकल्चर मार्केटिंग/एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की डिग्री हो। या 
- इतने ही अंकों के साथ एग्रीकल्चर मार्केटिंग/एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए या दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा किया होना चाहिए।

असिस्टेंट मेनेजर (जियो इंफोमेटिक्स), पदः 02 (अनारक्षितः 01)
योग्यताः न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ जियो इंफोमेटिक्स में बीई/बीटेक या बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। अथवा 
- न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ  जियो इंफोमेटिक्स में एमई/एमटेक या एमएससी की डिग्री होनी चाहिए। 

असिस्टेंट मेनेजर (एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स), पदः 05 (अनारक्षितः 02)
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ इकोनॉमिक्स या एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन अथवा मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए।

असिस्टेंट मेनेजर (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी), पदः 12 (अनारक्षितः 03)
योग्यताः न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर एप्लीकेशन या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री हो। या
-  न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर एप्लीकेशन या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में मास्टर्स डिग्री हो। 

असिस्टेंट मेनेजर (चार्टर्ड अकाउंटेंट), पदः 08 (अनारक्षितः 03)
योग्यताः किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सदस्यता होनी चाहिए। 
- सीए की परीक्षा 01 जनवरी 2020 से पहले उत्तीर्ण होनी चाहिए। 

असिस्टेंट मेनेजर (कंपनी सेक्रेटरी), पदः 03 (अनारक्षितः 01)
योग्यताः किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की सदस्यता होनी चाहिए। 
- अभ्यर्थियों का कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा 01 जनवरी 2020 से पहले उत्तीर्ण किया होना जरूरी है। 

असिस्टेंट मेनेजर (फाइनेंस), पदः 16 (अनारक्षितः 07)
योग्यताः न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बीबीए (फाइनेंस/बैंकिंग) या बीएमएस (फाइनेंस/बैंकिंग) की डिग्री होनी चाहिए। अथवा
-  न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (फाइनेंस) या फुल टाइम एमबीए (फाइनेंस) की डिग्री होनी चाहिए।

असिस्टेंट मेनेजर (एचआर), पदः 03 (अनारक्षितः 01)
योग्यताः न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बीबीए (एचआर मैनेजमेंट) या बीएमएस (एचआर मैनेजमेंट) की डिग्री होनी चाहिए। अथवा
-  न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (एचआर मैनेजमेंट) या फुल टाइम एमबीए (एचआर मैनेजमेंट) की डिग्री होनी चाहिए।

असिस्टेंट मेनेजर (स्टेटिस्टिक्स), पदः 02 (अनारक्षितः 01)
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्टेटिस्टिक्स में ग्रेजुएशन अथवा मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए।

असिस्टेंट मेनेजर (राजभाषा), पदः 08 (अनारक्षितः 06)
योग्यताः मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ हिन्दी या अंग्रेजी से ग्रेजुएशन किया हो जिसमें हिन्दी/अंग्रेजी अनिवार्य विषय हो। या
-  मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ हिन्दी या अंग्रेजी से मास्टर्स किया हो जिसमें हिन्दी/अंग्रेजी अनिवार्य या मुख्य विषय हो। या
- हिन्दी विषय से ग्रेजुएशन किया हो और अंग्रेजी से मास्टर्स किया हो। 
- साथ ही हिन्दी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिन्दी में अनुवाद करना आता हो।

असिस्टेंट मेनेजर (लीगल), पदः 03 (अनारक्षितः 01)
योग्यताः बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ लॉ में बैचलर्स डिग्री (एलएलबी) किया हो। या
- न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ एलएलएम किया हो। 

सूचनाः सभी पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों और दिव्यांगजनों को पांच फीसदी की छूट मिलेगी।
- प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन देश के सभी राज्य में होगा, जबकि मुख्य परीक्षा का आयोजन चुनिंदा शहरों में ही होगी। 

आयु सीमा: न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 02 जनवरी 1990 से पहले और 01 जनवरी 1999 के बाद की नहीं होनी चाहिए।
- आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन साल, एससी/एसटी को पांच साल और दिव्यांगजनों को कम से कम 10 साल की छूट मिलेगी। 

मासिक वेतनः 62,600 रुपये। वेतनमानः 28,150 से 55,600 रुपये के बीच। 

आवेदन शुल्कः सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 800 रुपये। एससी/एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को इंटिमेशन चार्ज के तौर पर सिर्फ 150 रुपये देने होंगे।

चयन प्रक्रिया
- अभ्यर्थियों का चयन तीन स्तरीय परीक्षा (प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार) में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा। 
- प्रारंभिक परीक्षा में 200 अंकों के कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। यह परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी।
- प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा देनी होगी। इसमें दो पेपर होंगे।
- परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। हरेक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक काट लिए जाएंगे।
- मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी।

ध्यान दें
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को खुद को रजिस्टर कराना होगा। आवेदन फॉर्म केवल अंग्रेजी भाषा में भरना है।

आवेदन की प्रक्रिया
नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर जाएं। 
होम पेज पर carrier notices टैब पर क्लिक करें और पिर CLICK HERE TO CONTINUE लिंक पर क्लिक करें।
- भर्ती का विज्ञापन देखने के लिए Recruitment of Assistant Manager (P & SS) in Grade ‘A’ – 2020 के नीचे Notification के लिंक पर क्लिक करें और अपनी योग्यता जांच लें।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उसी के नीचे दिए गए Link for online application लिंक पर क्लिक करें।
- इससे एक नया पेज खुल जाएगा। इसके बाद खुद को रजिस्टर करने के लिए Click here for New Registration लिंक पर क्लिक करें। 
- मांगी गई सभी जानकारियां भरें और save&next बटन पर क्लिक कर दें। 
- इसके बाद आवेदन पत्र आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। मांगी गई सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरें।
- आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें। 
- आवेदन पत्र पूरा भर लेने के बाद उसकी गहनता से जांच कर लें और अंत में final submit बटन पर क्लिक करें।
- भरे हुआ आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें और उसे भविष्य के लिए संभाल कर रखें।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 03 फरवरी 2020 (रात 11.59 बजे तक)
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि: 25 फरवरी 2020

अधिक जानकारी यहां
www.nabard.org 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें