महाराष्ट्र में एमबीबीएस के फाइनल ईयर की परीक्षाएं 8 मार्च से आयोजित की जाएंगी। महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस (MUHS) ने साफ कहा है कि ऑनलाइन परीक्षाएं कराना हमारे लिए संभव नहीं इसलिए 8 मार्च से ऑफलाइन मोड में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
आपको बता दें कि महाराष्ट में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण अभिभावकों ने ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करनी की अपील की थी। इस बारे में MUHS का कहना है कि राज्य में कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां इंटरनेट कनेक्टिवटी अच्छी नहीं है, जिसकी वजह से परीक्षाएं ऑनलाइन कराना किसी हाल में सही नहीं है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (MHSHS) ने हाल ही में एमबीबीएस सहित अन्य हेल्थ साइंस पाठ्यक्रमों के लिए यूजी की फाइनल वर्ष की परीक्षा को रीशेड्यूल किया था। पहले यह परीक्षाएं 28 फरवरी को होनी थी। लेकिन इन परीक्षाओं को बाद में 8 मार्च तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था।