ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरMPPSC: गृह विभाग में मेडिकल ऑफिसर मेडिकल ओर नॉन मेडिकल के पदों पर भर्ती

MPPSC: गृह विभाग में मेडिकल ऑफिसर मेडिकल ओर नॉन मेडिकल के पदों पर भर्ती

MPPSC Recruitment 2020: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य के गृह विभाग के लिए विभिन्न विषयों के व्याख्याताओं मेडिकल ऑफिसर (मेडिकल) तथा मेडिकल ऑफिसर (नॉन-मेडिकल) के पदों को भरने के लिए...

MPPSC: गृह विभाग में मेडिकल ऑफिसर मेडिकल ओर नॉन मेडिकल के पदों पर भर्ती
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 21 Dec 2020 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

MPPSC Recruitment 2020: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य के गृह विभाग के लिए विभिन्न विषयों के व्याख्याताओं मेडिकल ऑफिसर (मेडिकल) तथा मेडिकल ऑफिसर (नॉन-मेडिकल) के पदों को भरने के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

एमपीपीएससी की इस भर्ती में आवेदन करने वाले आवेदकों को राज्य के रोजगार कार्यालय में एक्टिव रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।

इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.mppsc.nic.in, mponline.gov.in या mppsc.com पर कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आवेदन 17 जनवरी 2021 से पूर्व सब्मिट किए जाने चाहिए। आवेदन ऑनलाइन आवेदन करने व आवेदन शुल्क जमा करने के पश्चात आवेदन का प्रिंट आउट लेना होगा। इसके बाद स्वमाणित प्रतियों के साथ इसे आयोग कार्यालय में अंतिम तिथि से पूर्व जमा कराना होगा।

भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 18-12-2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 17-01-2021
आवेदन में त्रुटि सुधार की तिथि - 21-12-2020 से 20-01-2021 तक
स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ आवेदन आयोग कार्यलय में जमा कराने की अंतिम तिथि - 30-01-2021

आवेदकों को त्रुटि सुधार के लिए 50 रुपए प्रति त्रुटि के हिसाब से देना होगा।


शैक्षिक योग्यता
मेडिकल ऑफिसर (मेडिकल) के पद के लिए एमबीबीएस की डिग्री होना अनिवार्य है।
वहीं मेडिकल ऑफिसर (नॉन मेडिकल) के पद के लिए अभ्यर्थी के पास प्राणीशास्त्र, वनस्पति शास्त्र, रसायन शास्त्र, मानव शास्त्र एमएससी या एमएससी (फोरेंसिक मेडिसिन) होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए एमपीपीएससी का पूरा भर्ती विज्ञापन/नोटिफिकेशन जरूर देखें।

आयु सीमा - 21- 40 वर्ष


एमपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती Notification

वेबसाइट- www.mppsc.nic.in

Virtual Counsellor