ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरMPPSC : एमपी पीएससी ने बदली नीति, अब डिलीट प्रश्नों के अंक देगा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग

MPPSC : एमपी पीएससी ने बदली नीति, अब डिलीट प्रश्नों के अंक देगा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी सभी भर्ती परीक्षाओं में डिलीट प्रश्नों की नीति में बदलाव किया है। अब एमपीपीएससी अभ्यर्थियों को डिलीट प्रश्नों के पूरे अंक देगा। पूर्णांक में कोई बदलाव नहीं होगा।

MPPSC : एमपी पीएससी ने बदली नीति, अब डिलीट प्रश्नों के अंक देगा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 21 Nov 2023 08:34 AM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी सभी भर्ती परीक्षाओं में डिलीट प्रश्नों की नीति में बदलाव किया है। अब एमपीपीएससी अभ्यर्थियों को डिलीट प्रश्नों के पूरे अंक देगा। अभी तक परीक्षा में अगर कोई प्रश्न डिलीट किया जाता था तो उसके अंक काटकर बाकी प्रश्नों के कुल अंकों के आधार पर रिजल्ट बनता था। जैसे कोई परीक्षा 100 अंकों की है और एक-एक अंक के पांच प्रश्न डिलीट कर दिए जाते हैं। तो पहले वाली नीति में 95 अंकों पर रिजल्ट बनता, लेकिन अब नई नीति में पूरे 100 अंकों पर ही रिजल्ट बनेगा। 5 अंकों के पांच प्रश्नों के पूरे अंक सभी अभ्यर्थियों को मिलेंगे। इसका फायदा उन अभ्यर्थियों को मिलेगा जिन्होंने ज्यादा प्रश्न हल किए होंगे।

आयोग ने सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया है। लगातारी जारी विवादों से बचने के लिए आयोग ने यह निर्णय लिया है। आयोग को बीते दौर के विवादों को देखते हुए नियम में यह परिवर्तन करना पड़ा।

आयोग ने राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 में भारत छोड़ो आंदोलन पर प्रश्न पूछा था। इसकी तारीखों पर विवाद हुआ था। आयोग ने प्रश्न डिलीट कर दिया। इसके अंक भी हटा दिए गए। इसके बाद तमाम अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की। अभ्यर्थियों ने सही जवाब होते हुए भी प्रश्न डिलीट करने और अंक काटने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि अंक कटने से वे प्रतियोगिता से बाहर हो रहे हैं।

अगले माह पीएससी की तीन परीक्षाएं
चुनाव खत्म होने के बाद दिसंबर में एक के बाद एक आयोग की तीन परीक्षाएं आयोजित होंगी। अभ्यर्थी परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन आयोग ने इनकार कर दिया है। पीएससी ने कहा परीक्षाएं तय समय पर ही होंगी। 10 दिसंबर से राज्य वन सेवा परीक्षा 2022 की मुख्य परीक्षा आयोजित होगी। 17 दिसंबर को राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 आयोजित होगी। इसके बाद 26 दिसंबर से राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2022 शुरू हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें