ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरMPBSE MP Board 10th supplementary result 2020 : एमपी बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट mpbse.nic.in पर जारी, इस Direct Link से करें चेक

MPBSE MP Board 10th supplementary result 2020 : एमपी बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट mpbse.nic.in पर जारी, इस Direct Link से करें चेक

MPBSE MP Board 10th supplementary result 2020 : मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (एमपीबीएसई) ने 10वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट...

MPBSE MP Board 10th supplementary result 2020 : एमपी बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट mpbse.nic.in पर जारी, इस Direct Link से करें चेक
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 23 Oct 2020 08:36 AM
ऐप पर पढ़ें

MPBSE MP Board 10th supplementary result 2020 : मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (एमपीबीएसई) ने 10वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट mpbse.nic.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं। एमपीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 14 सितंबर से शुरू होकर 22 सितंबर तक चली थीं। हाईस्कूल के 1,37,912 छात्र, हायर सेकेंडरी के 1,21,645 छात्र और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक के 2714 छात्र पूरक परीक्षा में शामिल हुए थे। एमपी बोर्ड बुधवार को सप्लीमेंट्री 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी किया था। इसके अलावा 12वीं वोकेश्नल कोर्स (चांस -2 ) के नतीजे भी जारी कर दिए गए हैं।

Direct link - MPBSE class 10 supplementary results 2020.

MPBSE class 10 supplementary results 2020: यूं करें चेक
- mpbse.nic.in पर जाएं। 
- “High School Certificate Examination (HSC) - 10th Class Supplementary Result - 2020 (NEW)” पर क्लिक करें। 
- रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें।
- सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। 

कोरोना काल में एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम भी सोशल डिस्टेंस के साथ आयोजित हुए थे। परीक्षा केंद्रों पर छात्रों का तापमान जाँचा गया था। सभी छात्रों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य था। परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थियों की बेंच के बीच 6 फीट की दूरी सुनिश्चित की गई थी। 

इस बार एमपी बोर्ड 10वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 4 जुलाई को जारी किया गया था। 10वीं परीक्षा में इस वर्ष 62.84% नियमित परीक्षार्थी तथा 16.95% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे थे। कुल 60.09% नियमित छात्र तथा 65.87% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई थीं। 15 छात्रों ने टॉप किया था। इन सभी छात्रों के 300 में से 300 मार्क्स आए थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें