ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरMPPEB MP PPT 2020 : रद्द की गई एमपी प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट की फीस वापसी की प्रक्रिया शुरू

MPPEB MP PPT 2020 : रद्द की गई एमपी प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट की फीस वापसी की प्रक्रिया शुरू

MP PPT 2020 : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( MPPEB - एमपीपीईबी ) ने रद्द की गई मध्य प्रदेश प्री-पॉलिटेक्निकल टेस्ट ( एमपी पीपीटी 2020 ) परीक्षा की फीस वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।...

MPPEB MP PPT 2020 : रद्द की गई एमपी प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट की फीस वापसी की प्रक्रिया शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 10 Mar 2021 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

MP PPT 2020 : मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( MPPEB - एमपीपीईबी ) ने रद्द की गई मध्य प्रदेश प्री-पॉलिटेक्निकल टेस्ट ( एमपी पीपीटी 2020 ) परीक्षा की फीस वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।  एमपीपीईबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर नोटिस जारी कर यह सूचना दी है। 

बोर्ड ने नोटिस में कहा है, 'समस्त आवेदकों को सूचित किया जाता है कि एमपीपीईबी द्वारा आयोजित प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट परीक्षा 2020 को विभागीय कारणों से निरस्त किया गया था, साथ ही इस परीक्षा की फीस विभाग द्वारा वापस करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसके अनुसार पोर्टल पर आवेदकों को बैंक खाते की जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से आवेदन फॉर्म को दिनांक 10 मार्च 2021 से 24 मार्च 2021 तक ऑनलाइन किया जा रहा है।'

मध्य प्रदेश में विभिन्न पॉलिटेक्निकल द्वारा चलाए जा रहे डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के लिए इस परीक्षा का आयोजन होता है। 

Virtual Counsellor