ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरMP Jail Prahari Recruitment 2020: मध्यप्रदेश में 10वीं पास के लिए जेल प्रहरी की 282 भर्तियां

MP Jail Prahari Recruitment 2020: मध्यप्रदेश में 10वीं पास के लिए जेल प्रहरी की 282 भर्तियां

MP Jail Prahari Recruitment 2020: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( MPPEB ) ने राज्य सरकार के जेल विभाग में जेल प्रहरी पद पर 282 वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों के लिए 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन...

MP Jail Prahari Recruitment 2020: मध्यप्रदेश में 10वीं पास के लिए जेल प्रहरी की 282 भर्तियां
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 28 Jul 2020 02:25 PM
ऐप पर पढ़ें

MP Jail Prahari Recruitment 2020: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( MPPEB ) ने राज्य सरकार के जेल विभाग में जेल प्रहरी पद पर 282 वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों के लिए 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र में संशोधन 15 अगस्त तक किया जा सकेगा। 

योग्यता - 10वीं पास
शारीरिक योग्यता- पुरुष अभ्यर्थी - कम से कम 165 सेमी. लंबाई और सीना बिना फुलाए 65 सेमी. 
महिलाएं - कम से कम 158 सेमी. लंबाई

आयु सीमा 
न्यूनतम सीमा - 18 वर्ष। 
अधिकतम सीमा - 33 वर्ष 
सभी वर्गों की महिला आवेदक, एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु की अधिकम सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। 
आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी। 

चयन 
लिखित परीक्षा व शारीरिक दक्षता परीक्षा

वेतनमान - 5200- 20200+1900 ग्रेड पे सातवां वेतनमान रुपये 

परीक्षा तिथि 
परीक्षा 3 से 10 नवंबर के बीच होगी। रोजाना दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी। 

आवेदन शुल्क
अनारक्षित/सामान्य वर्ग - 500 रुपये
एमपी के एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग - 250 रुपये
कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए एमपीऑनलाइन का पोर्टल शुल्क रुपये 60 रुपये देय होगा। इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉग इन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20 रुपये देय होगा। 

नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें 

इच्छुक उम्मीदवार www.peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

Virtual Counsellor