ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरMP Board Result 2018: मई में इस हफ्ते जारी हो सकते हैं नतीजे, mpresults.nic.in पर कर सकेंगे चेक

MP Board Result 2018: मई में इस हफ्ते जारी हो सकते हैं नतीजे, mpresults.nic.in पर कर सकेंगे चेक

MP Board Result 2018: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं। 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में भाग लेने वाले...

MP Board Result 2018: मई में इस हफ्ते जारी हो सकते हैं नतीजे, mpresults.nic.in पर कर सकेंगे चेक
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 26 Apr 2018 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

MP Board Result 2018: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं। 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। छात्रों को सलाह कि वह रिजल्ट की ताजा सूचना के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को समय समय पर विजिट करते रहें।


मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी किए जाने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू हुई थीं जो 31 मार्च तक चली थीं। वहीं 12वीं की परीक्षा एक मार्च से शुरू हुई थीं और तीन अप्रैल तक चली थीं। इस बार मध्यप्रदेश की बोर्ड परीक्षा में 10वीं और 12वीं के करीब 20 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट जारी होने की अपडेटेड सूचना जल्द ही आप livehindustan.com के इस रिजल्ट पेज पर भी देख सकेंगे।'


5 स्टेप में ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
2. 10वीं का रिजल्ट या 12वीं का रिजल्ट का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
4. यहां जो नया पेज खुलेगा उसपर अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
5. अब आपक रिजल्ट आपके कम्यूटर स्क्रीन पर होगा जिसे आप डाउनलोड या सेव कर सकते हैं। 

Virtual Counsellor