ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरMP Board 10th 12th Exam 2021 : MPBSE एमपी बोर्ड ने कहा, विकल्पों पर हो रहा विचार, पढ़ें ताजा नोटिस

MP Board 10th 12th Exam 2021 : MPBSE एमपी बोर्ड ने कहा, विकल्पों पर हो रहा विचार, पढ़ें ताजा नोटिस

MPBSE MP Board 10th 12th Exam 2021 : एमपी बोर्ड बहुत जल्द 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला ले सकता है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपी बोर्ड) ने सोमवार को कहा कि 10वीं और...

MP Board 10th 12th Exam 2021 : MPBSE एमपी बोर्ड ने कहा, विकल्पों पर हो रहा विचार, पढ़ें ताजा नोटिस
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 27 Apr 2021 01:11 PM
ऐप पर पढ़ें

MPBSE MP Board 10th 12th Exam 2021 : एमपी बोर्ड बहुत जल्द 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला ले सकता है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपी बोर्ड) ने सोमवार को कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही बोर्ड का फैसला स्टूडेंट्स को बता दिया जाएगा। गौरतलब है कि एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होनी थीं लेकिन कोरोना महामारी के चलते परीक्षाएं 1 महीने के लिए स्थगित कर दीं थीं। 

एमपी बोर्ड ने सोमवार को नोटिस जारी कर कहा, 'माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल / हायर सेकेंडरी व्यावसायिक / डिप्लोमा इन प्री - स्कूल एजुकेशन / शारीरिक पत्रोपाधि परीक्षाएं दिनांक 30 अप्रैल 2021 और 1 मई 2021 से शुरू होने वाली थीं। ये परीक्षाएं 1 माह के लिए स्थगित की गई थीं। सूचित किया जाता है कि मंडल की हाईस्कूल परीक्षा के संबंध में विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के संबंध में निर्णय के बारे में जल्द ही अवगत कराया जाएगा।'

mpbse mp board notice

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपी बोर्ड सीबीएसई समेत अन्य राज्य के शिक्षा बोर्डों से फीडबैक ले रहा है। 10वीं 12वीं की परीक्षाओं के संबंध में राय मशविरा किया जा रहा है। आपको बता दें कि सीबीएसई, ICSE 10वीं व हरियाणा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा रद्द कर इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट निकालने का फैसला किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एमपी बोर्ड भी 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम लिखित परीक्षा की बजाय इंटरनल असेसमेंट, प्रोजेक्ट वर्क जैसे विकल्पों के आधार पर निकाल सकता है। 

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा पर फैसला जून के पहले सप्ताह में लिया जाएगा। पंजाब ने 5वीं, 8वीं और दसवीं की परीक्षा नहीं लेने का फैसला किया है। पंजाब में बिना परीक्षा लिए 5वीं, 8वीं और दसवीं क्लास के बच्चों को आगे की कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। 

Virtual Counsellor