ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियर64वीं बीपीएससी में कांके के मोहम्मद अफरोज आलम को मिली 295वीं रैंक, 6वीं जेपीएससी में भी हुआ था चयन

64वीं बीपीएससी में कांके के मोहम्मद अफरोज आलम को मिली 295वीं रैंक, 6वीं जेपीएससी में भी हुआ था चयन

BPSC 64th Exam 2018 Final Result: कांके (रांची) की मिल्लत कॉलोनी निवासी होनहार छात्र मोहम्मद अफरोज आलम ने 64 वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा फाइनल रिजल्ट में 295वां रैंक लाकर क्षेत्र का नाम...

64वीं बीपीएससी में कांके के मोहम्मद अफरोज आलम को मिली 295वीं रैंक, 6वीं जेपीएससी में भी हुआ था चयन
हिन्दुस्तान प्रतिनिधि,कांके (रांची)Mon, 07 Jun 2021 11:27 PM
ऐप पर पढ़ें

BPSC 64th Exam 2018 Final Result: कांके (रांची) की मिल्लत कॉलोनी निवासी होनहार छात्र मोहम्मद अफरोज आलम ने 64 वीं बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा फाइनल रिजल्ट में 295वां रैंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। उन्हें राजस्व पदाधिकारी के लिए चयनित किया गया है। अफरोज ने अपने दूसरे अटेंम्ट में सफलता हासिल की है। 

इससे पूर्व अफरोज ने झारखंड की छठी जेपीएससी परीक्षा में वित्त सेवा में पहले अटेंप्ट में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रौशन किया था। वर्तमान में हजारीबाग डिवीजन में कार्यरत हैं। उनकी स्कूली शिक्षा डीएवी बचरा से 10वीं जबकि 12वीं डीएवी गाँधीनगर रांची से हुई है और एसएसजीबी कॉलेज भुषावल महाराष्ट्र से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन विषय पर स्नातक किया है। इनके पिता हाजी अब्दुल रहमान सेवानिवृत्त सीसीएल कर्मी हैं, जबकि मां आमना खातून गृहणी हैं। 

परिवार में इनके तीन बहन एक भाई हैं। इनकी सफलता पर बीडीओ शिलवंत भट्ट, कांके सेन्ट्रल अंजुमन कमेटी के सदर अफजल हुसैन, सेक्रेट्री सऊद अन्सारी, कोषाध्यक्ष नुरुल होदा, जिप सदस्य मोजिबुल अंसारी, हकिम अन्सारी, मौलाना सफीउल्लाह, समाजसेवी शकिल अन्सारी, कांग्रेसी नेता सुरेश कुमार बैठा, महताब आलम पप्पू, अंजय बैठा, अब्दुल रहमान, नुर आलम, सलामत अन्सारी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें