मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर ने निकाली भर्ती, ग्रेजुएट उम्मीदवार करें अप्लाई, 22 जून है लास्ट डेट
मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर (MHA) ने कम्युनिकेशन ऑफिसर और असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 22 जून है। आइए जानते हैं कैसे करना है अप्लाई।
Ministry Of Home Affairs Jobs: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर (MHA) ने कम्युनिकेशन ऑफिसर और असिस्टेंट के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें बता दें, आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर भरे जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, कि वह भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।
जानें पदों के बारे में
मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर (MHA) ने कम्युनिकेशन ऑफिसर एंड असिस्टेंट के कुल 43 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 22 जून है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आखिरी तारीख से पहले आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें। पद इस प्रकार हैं।
असिस्टेंट कम्युनिकेशन ऑफिसर (CY) - 8 पद
असिस्टेंट कम्युनिकेशन ऑफिसर - 30 पद
असिस्टेंट- 5 पद
शैक्षणिक योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थानों से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। वह इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ बता दें, जो उम्मीदवार पहले से ही केंद्रीय पुलिस संगठन, केंद्रीय सशस्त्र, पुलिस बल या रक्षा, संगठनों और राज्य पुलिस संगठन या केंद्र शासित प्रदेश पुलिस संगठन के लिए काम कर रहे हैं, वे भी इन पदों के लिए एलिजिबल हैं।
उम्र सीमा
कम्युनिकेशन ऑफिसर एंड असिस्टेंट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कैसे होगा चयन
पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट होने के बाद इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना होगा। इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जिसके बाद नियुक्ति होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।