ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरवाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में यंग प्रोफेशनल के 10 पदों पर भर्तियां

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में यंग प्रोफेशनल के 10 पदों पर भर्तियां

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के व्यापार उपचार महानिदेशालय ने यंग प्रोफेशनल (कॉस्ट) के 10 पदों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन...

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में यंग प्रोफेशनल के 10 पदों पर भर्तियां
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 16 Aug 2019 12:08 PM
ऐप पर पढ़ें

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के व्यापार उपचार महानिदेशालय ने यंग प्रोफेशनल (कॉस्ट) के 10 पदों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने की आंतिम तिथि 26 अगस्त 2019 है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी ई-मेल के जरिये आवेदन कर सकते हैं। नियुक्ति अनुबंध के आधार पर होगी। 

पद का विवरण
यंग प्रोफेशनल (कॉस्ट), कुल पद-10
योग्यता : चार्टर्ड आकाउंटेंट या कॉस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट की डिग्री।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
मासिक वेतन : 40 हजार रुपये।

आवेदन की प्रक्रिया
सबसे पहले व्यापार उपचार महानिदेशालय की वेबसाइट www.dgtr.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर सबसे ऊपर दिए गए साइट सर्च बार में जाकर young professional टाइप कर सर्च करें। 
सर्च रिजल्ट में Application Proforma Young Professional(Cost) का लिंक दिखाई देगा।
उस पर क्लिक करते ही कॅरियर हेडिंग के नीचे Application Proforma Young Professional(Cost) का आवेदन प्रारूप डाउनलोड कर लें।
आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारियां भरकर और फोटो चिपकाकर ई-मेल आईडी dgad.india@gov.in पर ईमेल कर दें। 

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा या इंटरव्यू या दोनों, जो भी लागू हो उसमें प्रदर्शन के आधार पर होगा। 

आवेदन की अंतिम तिथि : 26 अगस्त 2019 
वेबसाइट : www.dgtr.gov.in 
ईमेल आईडी : dgad.india@gov.in

Virtual Counsellor