Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़MHT CET 2024 dates : Maharashtra CET exam dates announced tentative CET schedule

MHT CET 2024 dates : महाराष्ट्र सीईटी की तिथियां जारी, जानें कब होगी किस कोर्स की प्रवेश परीक्षा

MHT CET 2024 : शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ( महाराष्ट्र सीईटी ) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। महाराष्ट्र सीईटी 2 मार्च से 12 मई 2024 तक होगा। कोर्स वार तिथियां जारी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 Dec 2023 11:22 AM
share Share

शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ( महाराष्ट्र सीईटी ) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। महाराष्ट्र सीईटी 2 मार्च से 12 मई 2024 तक होगा। महाराष्ट्र सीईटी के जरिए राज्य के विभिन्न कॉलेजों में इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एग्रीकल्चर, एलएलबी, बीपीएड, बीएड, एमएड , एमपीएड , चार वर्षीय बीए /बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड, एमएड, एलएलबी जैसे कई कोर्सेज में दाखिला होता है। 

यहां देखें शेड्यूल
महाराष्ट्र बीएड एमएड तीन वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स सीईटी - 2 मार्च 2024
एमएड सीईटी - 2 मार्च 2024
एमपीएड सीईटी - 3 मार्च 2024
महाराष्ट्र बीएड (जनरल एंड स्पेशल) एंड बीएड ईएलसीटी सीईटी - 4 मार्च से 6 मार्च।
बीपीएड सीईटी - 7 मार्च , 8 मार्च से 11 मार्च 2023
- एमबीए/एमएमएस-सीईटी - शनिवार,09-03-2024 से रविवार, 10-03-2024

-एम आर्क सीईटी - सोमवार, 11-03-2024
- एमएएच-एम.एचएमसीटी सीईटी सोमवार, 11-03-2024
- एमएएच-एलएलबी 3 वर्ष। सीईटी मंगलवार, 12-03-2024 और बुधवार, 13-03-2024
- एमएएच-एमसीए सीईटी गुरुवार, 14-03-2024
- एमएएच-बी.डिज़ाइन सीईटी शनिवार, 06-04-2024
- एमएएच-बी.एचएमसीटी सीईटी शनिवार, 13-04-2024
- एमएचटीसीईटी मंगलवार, 16-04-2024 से मंगलवार, 30-04-2024
- एमएएच-बी.ए./बी.एससी. बी.एड. (चार वर्षीय) इंटीग्रेटेड कोर्स)-सीईटी गुरुवार, 02-05-2024
- एमएएच- एल.एल.बी.5 वर्ष। सीईटी (पांच वर्ष) इंटीग्रेटेड कोर्स) शुक्रवार, 03-05-2024
- एमएएच-बी.एससी. नर्सिंग सीईटी मंगलवार,07-05-2024
- एमएएच-एएनएम-जीएनएम सीईटी बुधवार, 08-05-2024
- एमएएच-एएसी सीईटी रविवार,12-05-2024
- एमएएच-पीजीपी-सीईटी / पीजीओ-सीईटी / एम.एससी (ए और)
एसएलपी)-सीईटी/एम.एससी(पी एंड ओ)-सीईटी रविवार,12-05-2024

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें