लोहिया संस्थान की MBBS, MD, DM व BSc नर्सिंग की फीस तय, स्टाइपेंड को लेकर भी बना यह नियम
लखनऊ स्थित मशहूर मेडिकल कॉलेज लोहिया संस्थान में मेडिकल कोर्सेज की पढ़ाई की फीस तय कर दी गई है। पीजीआई व केजीएमयू में संचालित पाठ्यक्रमों की फीस के हिसाब से अब लोहिया में भी शुल्क लिया जाएगा।

लोहिया संस्थान में मेडिकल की पढ़ाई की फीस तय कर दी गई है। पीजीआई व केजीएमयू में संचालित पाठ्यक्रमों की फीस के हिसाब से अब लोहिया में भी शुल्क लिया जाएगा। लोहिया संस्थान में अभी तक एमबीबीएस, एमडी, डीएम, बीएससी नर्सिंग समेत दूसरे पाठ्यक्रमों की फीस तय नहीं थीं। पाठ्यक्रम शुरू होने के बाद जो दरें प्रस्तावित थीं वही छात्रों से जमा करवाई जा रही थी।
पीजीआई व केजीएमयू के समान लोहिया संस्थान में पाठ्यक्रमों की नई नियमावली तैयार की गई। इसके तहत पाठ्यक्रम, परीक्षा आदि की सभी गाइडलाइन तय कर दी गई हैं जिसे बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में पास कर दिया गया है। मौजूदा समय में जो फीस ली जा रही थी उसमें आंशिक बदलाव किया गया है।
- एमडी व एमएस छात्रों को पीजीआई के समान स्टाइपेंड मिलेगा
-पीजी के सभी पाठ्यक्रमों की फीस पीजीआई के समान होगी
- एमबीबीएस छात्रों की फीस केजीएमयू के समान होगी
- बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम की फीस पीजीआई के समान होगी।
