ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरMaharashtra SSC HSC Exam 2021: महाराष्ट्र 10वीं, 12वीं क्लास की परीक्षाओं की तारीख घोषित, यहां पढ़ें डिटेल्स

Maharashtra SSC HSC Exam 2021: महाराष्ट्र 10वीं, 12वीं क्लास की परीक्षाओं की तारीख घोषित, यहां पढ़ें डिटेल्स

महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने राज्य में 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है। महाराष्ट्र सरकार 12वीं एचएससी की परीक्षा 23 अप्रैल से 29 मई और 10वीं एसएससी की बोर्ड...

Maharashtra SSC HSC Exam 2021:  महाराष्ट्र 10वीं, 12वीं क्लास की परीक्षाओं की तारीख घोषित, यहां पढ़ें डिटेल्स
PTI,नई दिल्लीThu, 21 Jan 2021 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने राज्य में 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है। महाराष्ट्र सरकार 12वीं एचएससी की परीक्षा 23 अप्रैल से 29 मई और 10वीं एसएससी की बोर्ड परीक्षाएं 29 अप्रैल से 31 मई के बीच कराई जाएंगी। महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने गुरुवार को यह घोषणा की।

सामान्यतौर पर परीक्षाएं फरवरी में होती थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के लिए परीक्षाएं आगे कर दी गई। उन्होंने बताया कि 12वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम 1 अप्रैल से 22 अप्रैल और 10वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल से 28 तक आयोजित की जाएंगी। 12वी एचएससी की लिखित परीक्षाएं 23 अप्रैल से 29 मई और 10वीं एसएससी की बोर्ड परीक्षाएं 29 अप्रैल से 31 मई के बीच कराई जाएंगी। 12वीं और 10वीं क्लास के नतीजे भी जुलाई के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे। राज्य पहले ही सिलेबस को 25 फीसदी कम कर चुका है। उन्होंने बताया कि एसएससी के नतीजे अगस्त के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षाएं कोविड-19 से बचाव के लिए बताई गईं सभी सावधानियों को देखते हुए आयोजित की जाएंगी।  परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। 

आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षाएं अधिकतर फरवरी और मार्च में आयोजित की जाती थीं, इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षाएं लेट हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि इस बार महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं में 17 लाख और 12वीं में 13 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें