ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरMaharashtra board result 2018: 30 मई के बाद घोषित होंगे महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं,12वीं के नतीजे, mahresult.nic.in पर करें चेक

Maharashtra board result 2018: 30 मई के बाद घोषित होंगे महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं,12वीं के नतीजे, mahresult.nic.in पर करें चेक

महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) की ओर से 12वीं (HSC) का रिजल्ट मई के अंत तक या 10 जून से पहले घोषित किया जाएगा। इस पहले कुछ खबरों में दावा किया गया था कि महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस...

Maharashtra board result 2018: 30 मई के बाद घोषित होंगे महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं,12वीं के नतीजे, mahresult.nic.in पर करें चेक
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 27 May 2018 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) की ओर से 12वीं (HSC) का रिजल्ट मई के अंत तक या 10 जून से पहले घोषित किया जाएगा। इस पहले कुछ खबरों में दावा किया गया था कि महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम की परीक्षाओं का परिणाम 26 मई को आएगा लेकिन यह खबर झूठ साबित हुई।


सूचना अनुसार महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट अगले सप्ताह यानी 30 मई तक या उसके बाद महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जारी कर दिए जाएंगे। रिजल्ट जारी होन के बाद छात्र अपना रिजल्ट examresults.net या results.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं।

 

महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट के साथ ही 10वीं के रिजल्ट भी जारी किए जा सकते हैं। ये रिजल्ट 10 जून से पहले ही जारी कर दिए जाएंगे। सूचना है कि बोर्ड की ओर से पहले 12वीं के रिजल्ट जारी किए जाएंगे इसके बाद उसी दिन या अगले दिन 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा।


महराष्ट्र में 21 फरवरी से 20 मार्च के बीच बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई थीं जिनमें करीब 14 लाख 85 हजार छात्रों ने भाग लिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें