ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरMaharashtra Board SSC Result 2017: बोर्ड ने 10वीं रिजल्ट का किया ऐलान, ऐसे करें चेक

Maharashtra Board SSC Result 2017: बोर्ड ने 10वीं रिजल्ट का किया ऐलान, ऐसे करें चेक

महाराष्ट्र एसएससी यानी दसवीं क्लास का रिजल्ट आज (13 जून) जारी कर दिया गया। एएनआई के मुताबिक, 88.74% फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इससे पहले mahresult.nic.in की आधिकारिक रिजल्ट पार्टनर examresults.net ने...

Maharashtra Board SSC Result 2017: बोर्ड ने 10वीं रिजल्ट का किया ऐलान, ऐसे करें चेक
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 13 Jun 2017 01:10 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र एसएससी यानी दसवीं क्लास का रिजल्ट आज (13 जून) जारी कर दिया गया। एएनआई के मुताबिक, 88.74% फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इससे पहले mahresult.nic.in की आधिकारिक रिजल्ट पार्टनर examresults.net ने सूचना दी थी कि दोपहर एक बजे रिजल्ट जारी होगा। स्टूडेंट्स वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। स्टूडेंट्स इस लिंक पर क्लिक कर अपने नतीजे देख सकते हैं।

Maharashtra Board SSC Result 2017 रिजल्ट आज दोपहर एक बजे ऐसे करें चेक

पहले सूचना थी कि यह रिजल्ट 10 जून को जारी होगा, फिर सूचना मिली कि अब 12 जून को रिजल्ट जारी किया जाएगा। लेकिन अब कन्फ्यूजन दूर हो गया है। रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा।

Maharashtra Board SSC Result 2017 ऐसे देखें रिजल्ट

सूचना के अनुसार, इस साल महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) की 10वीं की परीक्षा में 17 लाख छात्र बैठे थे। इन सभी छात्रों को उनके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। 17,66,098 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा में भाग लिया था जिसमें पिछले साल की तुलना में करीब दो फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्र mahresult.nic.in या result.mkcl.org या mh-ssc.ac.in या msbshse.ac.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट livehindustan.com/career पर क्लिक कर भी अपना रिजल्ट देख सकतेे हैं।

5 स्टेप में देखें रिजल्ट-
1- Visit mahresult.nic.in या mh-ssc.ac.in या msbshse.ac.in पर जाएं।
2- इसके बाद SSC results 2017 वाले लिंक पर क्लिक करें।
3- लिंक खुलने पर यहां अपना रोल नंबर और अन्य सूचनाए दर्ज करें।
4- इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
5- अब रिजल्ट आपके सामने होगा।
 

महाराष्ट्र बोर्ड हाईस्कूल 2017 का रिजल्ट, क्लिक कर देखें

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें