ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरMPPSC 2019: मध्यप्रदेश पीसीएस की फीस 3 गुना बढ़ी, जनरल को 1500 से 2000 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को देने होंगे 750 रुपये

MPPSC 2019: मध्यप्रदेश पीसीएस की फीस 3 गुना बढ़ी, जनरल को 1500 से 2000 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को देने होंगे 750 रुपये

MPPSC Notification 2019: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ( एमपी पीएससी ) ने राज्य सेवा परीक्षा-2019 और राज्य वन सेवा परीक्षा-2019 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एमपीपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा-2019 के लिए...

MPPSC 2019: मध्यप्रदेश पीसीएस की फीस 3 गुना बढ़ी, जनरल को 1500 से 2000 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को देने होंगे 750 रुपये
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 17 Nov 2019 07:52 AM
ऐप पर पढ़ें

MPPSC Notification 2019: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ( एमपी पीएससी ) ने राज्य सेवा परीक्षा-2019 और राज्य वन सेवा परीक्षा-2019 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एमपीपीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा-2019 के लिए डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी सहित 330 प्रशासनिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं। MP PCS Prelims 12 जनवरी 2020 को होगी। इसके लिए 20 नवंबर से 9 दिसंबर तक ऑलाइन फॉर्म जमा होंगे। वहीं राज्य वन सेवा के लिए 6 पद पर वैकेंसी निकाली गई हैं। इस बार भर्ती के लिए आवेदन में ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। एमपी मूल निवासी एससी, एसटी, ओबीसी एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों की आवेदन व परीक्षा फीस 750 रुपए तय की गई है। यह पहले 250 रुपए थी। शेष सभी श्रेणी एवं मप्र से बाहर के निवासी उम्मीदवारों को 1500 रुपए फीस देनी। दोनों सेवाओं के लिए आरक्षित वर्ग के लिए 1 हजार और अनारक्षित वर्ग के लिए 2000 रुपए फीस तय की गई है। 

पदों का ब्योरा
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, स्टेट पुलिस सर्विस, फाइनेंस डिपार्टमेंट, रेवेन्यू डिपार्टमेंट और अन्य विभागो के 300 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। 
स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस-  27 पद
स्टेट पुलिस सर्विस - 22 पद
फाइनेंस डिपार्टमेंट - 30 पद
पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट - 11 पद
फूड एंड सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर डिपार्टमेंट - 2 पद
स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट - 60 पद
सोशल जस्टिस एंड दिव्यांग कल्याण विभाग - 19 पद
रेवेन्यू डिपार्टमेंट - 71 पद
फाइनेंस डिपार्टमेंट (सबऑर्डिनेट अकाउंट सर्विस) - 88 

mppsc notification 2019
 
योग्यता
किसी भी फील्ड से ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं। 
न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है। आयु की गणना 01 जनवरी, 2020 से की जाएगी। एससी, एसटी, ओबीसी, महिलाओं, दिव्यांगजनों को आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। 

परीक्षा शुल्क

mppsc notification 2019

परीक्षा
मध्य प्रदेश राज्य सेवा के लिए प्री परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी 2020 को किया जाएगा। पहला प्रश्न पत्र का पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा वहीं दूसरे प्रश्नपत्र का आयोजन दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगा।
    
एग्जाम पैटर्न
- सबसे पहले प्रीलिम्स होगा। (वस्तुनिष्ठ प्रश्न ओएमआर बेस्ड
- मुख्य परीक्षा ( लिखित विवरणात्मक)
- इंटरव्यू 

और अधिक जानकारी व ऑनलाइन आवेदन के लिए www.mppsc.nic.in पर जाएं।

Virtual Counsellor