ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरलखनऊ विश्वविद्यालय ने पीजी विषयों का परीक्षा कार्यक्रम की जारी, यहां देखें डिटेल्स

लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीजी विषयों का परीक्षा कार्यक्रम की जारी, यहां देखें डिटेल्स

-लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीजी के पांच अन्य विषयों के परीक्षा कार्यक्रम जारी किए -विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं के क्रम में गुरुवार को...

लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीजी विषयों का परीक्षा कार्यक्रम की जारी, यहां देखें डिटेल्स
वरिष्ठ संवाददाता,लखनऊThu, 06 Jan 2022 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

-लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीजी के पांच अन्य विषयों के परीक्षा कार्यक्रम जारी किए

-विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम

लखनऊ विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं के क्रम में गुरुवार को पीजी के पांच अन्य विषयों के परीक्षा कार्यक्रम जारी किए हैं। इनमें हिन्दी, एजुकेशन, सोशियोलॉजी, पॉलिटिकल सांइस और स्टैटिक्स के परीक्षा कार्यक्रम शामिल हैं। परीक्षाएं दो पालियों में, सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होंगी। परीक्षा नियंत्रक की मानें तो कोविड प्रोटोकॉल के तहत परीक्षाएं कराने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। साथ ही अगर कोई छात्र कोविड पॉजिटिव होता है तो उसकी परीक्षा अलग से या बाद में कराने की व्यवस्था भी कराई जा रही है। गुरुवार को जारी किया गया परीक्षा कार्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर उपलब्ध है।

परीक्षा कार्यक्रम-

एमए हिन्दी- तृतीय सेमेस्टर (सीबीसीएस)- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक

14 जनवरी- प्रयोजनमूलक हिन्दी

17 जनवरी- आधुनिक काव्य (छायावाद तक)

18 जनवरी- छायावादोत्तर काव्य

22 जनवरी- विशेष कवि एवं लेखक

25 जनवरी- विशिष्ट अध्ययन

एमए हिन्दी- पांचवा सेमेस्टर- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक

17 जनवरी- आधुनिक काल (छायावाद तक)

18 जनवरी- छायावादोत्तर काव्य

22 जनवरी- प्रयोजनमूलक हिन्दी

25 जनवरी- हिन्दी भाषा का विकास

एमए एजुकेशन- तृतीय सेमेस्टर- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक

14 जनवरी- एजुकेशन फॉर हैप्पिनेस/अंडरस्टैंडिंग दि सेल्फ/लाइफलॉन्ग लर्निंग/ऐनी एमओओसी

16 जनवरी- हिस्टॉरिकल बैकग्राउंड ऑफ नेशनल एजुकेशनल नीड्स

18 जनवरी- स्टैटिसटिक्स इन एजुकेशन-इन्ट्रोडक्शन

20 जनवरी- टीचर एजुकेशन/फ्यूचरोलॉजी ऑफ एजुकेशन

22 जनवरी- इन्क्लूसिव एजुकेशन/चैम्पियंस ऑफ हायर एजुकेशन

एमए एजुकेशन- तृतीय सेमेस्टर (बैकपेपर, इम्प्रूवमेंट, एक्जम्पटेड पेपर)- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक

14 जनवरी- हिस्ट्री ऑफ एजुकेशन

16 जनवरी- वैकल्पिक विषयों के पेपर

एमए पॉलिटिकल साइंस- तृतीय सेमेस्टर- सीबीसीएस- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक

14 जनवरी- कन्टेम्परेरी इश्यूज इन इंडियन पॉलिटिक्स

18 जनवरी- कन्टेम्परेरी पॉलिटिकल थॉट

20 जनवरी- इंटरनेशनल रिलेशंस- टू

22 जनवरी- मेथड्स एंड टेक्नीक्स ऑफ रिसर्च/पब्लिक पॉलिसी एनालिसिस

25 जनवरी- इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन/इंटरनेशनल लॉ

एमए पॉलिटिकल साइंस- तृतीय सेमेस्टर- (बैकपेपर, इम्प्रूवमेंट, एक्मपटेड पेपर)- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक

14 जनवरी- वेस्टर्न पॉलिटिकल थॉट

18 जनवरी- कन्टेम्परेरी पॉलिटिकल थॉट

20 जनवरी- इंटरनेशनल रिलेशंस

22 जनवरी- स्टेट पॉलिटिक्स

25 जनवरी- इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन/इंटरनेशनल लॉ

एमए सोशियोलॉजी- तृतीय सेमेस्टर- दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक

14 जनवरी- सोशियोलॉजी ऑफ जेंडर

17 जनवरी- मॉडर्न सोशियोलॉजिकल थ्योरीज

18 जनवरी- परस्पेक्टिव ऑन इंडियन सोसायटी

20 जनवरी- सोशियोलॉजी ऑफ रूरल लाइफ ऑफ इंडिया, अर्बन सोशियोलॉजी, साइंस टेक्नोलॉजी एंड सोसायटी

22 जनवरी- सोशियोलॉजी ऑफ इंडस्ट्रियल रिलेशंस, सोशल डेमोग्राफी, लॉ एंड सोसायटी

एमए/एमएससी स्टैटिक्स- तृतीय सेमेस्टर- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक

15 जनवरी- एप्लाइड स्टैटिक्स

17 जनवरी- ब्लॉक डिजाइंस एंड देयर एनालिसिस

19 जनवरी- इकोनॉमिक्स

21 जनवरी- एडवांस्ड स्टैटिस्टिकल एनालिसिस यूजिंग एसपीएसएस

बीएससी जियोलॉजी प्रैक्टिकल 10 से

  • लखनऊ विवि में बीएससी जियोलॉजी तृतीय सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 10 और 11 जनवरी को होंगी। वहीं पांचवे सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 13 जनवरी को होंगी। परीक्षाओं का समय बैच के अनुसार अलग-अलग है, जिसकी जानकारी विवि की वेबसाइट और विभाग के नोटिसबोर्ड पर उपलब्ध है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें